Newsमप्र छत्तीसगढ़

बेहोश बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की पत्नी श्वेता, ग्वालियर ऑटोमोबाइल व्यापारी मुकेश अग्रवाल के छोटे भाई थे प्रवेश अग्रवाल

पहली तस्वीर- कांग्रेस नेता की बेटी सौम्या जो अस्पताल में भर्ती है। दूसरी तस्वीर- कांग्रेस नेता की पत्नी श्वेता और बेटी सौम्या। - Dainik Bhaskarइंदौर. पेंट हाउस में आग लगने के धुएं में दम घुटने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत होने के बाद पत्नी श्वेता अग्रवाल अपनी खराब तबियत के बाद स्वयं को संभाला और बड़ी बेटी सौम्या को स्वयं कार ड्राइव अस्पताल लेकर पहुंची। श्वेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन फिर भी साहस दिखाते हुए अस्पताल पहुंची।
गुरूवार की सुबह लगभग 5.20 बजे लसूडि़या इलके में सौम्या महिन्द्रा शोरूम के पेंट हाउस में आग लग गयी थी। घर में सो रहे कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने की वजह से मौत हो गयी। बड़ी बेटी सौम्या 15, की हालत नाजुक है वह अभी भी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती है। पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा 10 सुरक्षित है।
सीपीआर दिया, लेकिन बचा नहीं पाए
जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रवेश अग्रवाल बेटी को लेने पेंटहाउस के पीछे की तरफ गए थे। वहां धुएं में घिर जाने के कारण वे अंदर ही बेहोश हो गए। कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।पहली बार मां के साथ देर तक बैठे प्रवेश
हादसे के समय शोरूम में तीन कर्मचारी मौजूद थे। आग की शुरुआत मंदिर में जल रही अखंड ज्योत से होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे से पहले प्रवेश रात 12 बजे तक अपनी मां के पास बैठे थे। उनकी मां भाई के घर रहती हैं। प्रवेश देर रात तक वहीं थे। परिजन ने बताया कि यह पहली बार था जब प्रवेश ने इतनी देर तक अपनी मां के साथ समय बिताया हो। रात करीब 2 बजे वे अपने पेंटहाउस में आकर सो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *