ISIS आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की उठाकर ले गयी, धमाके की रणनीति बना रहे थे

भोपाल. करोंद से दिल्ली स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े एक आतंकी ने गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली के सादिकनगर से भी एक आतंकी को दबोचा है। दोनों मिलकर दिल्ली के भीड़भीड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दोनों आतंकियों का नाम अदनाम है और इसे फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी। उनका निशाना दिल्ली था। आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह ग्रुप उन ठिकानों की तलाश में था। जहां वह जमीन खरीदकर अपनी गतिविधियों का केन्द्र बना सकें। वह हथियार बनाने के लिये पैसे भी इकट्ठा कर रहे थे।
देखिए दो तस्वीरें


अदनान अच्छा बच्चा है-पड़ोसी
भोपाल में पड़ोसी ज्योति अमकरे ने बताया है कि सैयद अनान को अच्छे से जानते है। कभी संदिग्ध नहीं लगा। अच्छा बच्चा है। पढ़ने वाला बच्चा है। इस बार मैरिट में आया था 88 प्रतिशत अंक आये थे। सीए की तैयारी कर रहा था। उनके घर में साफ-सुथरा माहैाल है। पिता की फैक्ट्री और मां गृहिणी है। उन्हों यहां रहते 6 वर्ष हो गये है। यह किराये का मकान है।आप लोग आये तो हमें शॉक लगा। संदेह करने लायक कभी कुछ नहीं लगा है।
आफताब करता था आतंकी गतिविधियों का लक्ष्य तय
आफताब कुरैशी का काम आतंकी गतिविधियों के लिए लक्ष्य तय करना था, जबकि हुजैफ यमन हथियार बनाने का काम करता था। इन लोगों ने अपने ग्रुप का नाम ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ रखा था। जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया के एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवाओं को बरगलाते थे। वे खुद को एक एनजीओ की तरह पेश करते थे और धर्म के नाम पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे।
आतंकियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड अशर दानिश था, जो खुद को ‘गजवा लीडर’ और ‘सीईओ’ कहता था। इन आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर ही देशभर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई लगातार जारी है।

