सेवा सप्ताह -गौशाला में फल, दाल, दलिया गुड़ और चारा दिया, गाय के सींगों पर रेडियम लगाए
ग्वालियर –लायंस क्लब आध्या आराध्या अनुभूति ने सेवा सप्ताह के तृतीय दिन शरद पूर्णिमा के शुभ दिवस पर गौशाला में फल, दाल, दलिया गुड़ और चारा दिया । साथ ही पूर्व रीजन चेयरपर्सन और अनुभूति संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ लायन मीनाक्षी गोयल ने अपने वजन 65 किलो के बराबर अनाज दान दिया। साथ ही गौशाला में उपस्थित सभी गाय के सींगों पर रेडियम लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सेवा सप्ताह चेयरपर्सन लायन अजय सपरा रहे विशिष्ट अतिथि सेवा सप्ताह के सचिव डॉ लायन रजनीश निखरा, सेवा सप्ताह अवॉर्ड सेरेमनी के कॉर्डिनेटर लायन सतीश भल्ला रहे। कार्यक्रम संयोजक लायन वंदना गुप्ता रही और आभार अनुभति के सचिव लायन कमल बनवारी द्वारा किया गया ।