Newsमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की, नूंह में चोरों ने को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना इलाके में गांव इन्द्राना में शनिवार को पुलिस चोरों को पकड़ने गयी थी। लेकिन चोरों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इस बीच पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गयी ।बाद में राइफलों से हमला कर दिया। जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। वहीं बचाव के लिये पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। पुलिस टीम पर पथराव और हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।
नूंह पुलिस ने 13 लोगों का लिया हिरासत में
पुलिस के अनुसार आरोपियों व उनके समर्थकों ने पुलिस पर अवैध हथियारों व राइफलों से जमकर फायरिंग की। पहले आरोपियों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और बाद में राइफलों व कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में पुलिस ने लगभग 7-8 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए 13 लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बिछोर पुलिस ने मामले में 30 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना में 13 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जिनमें 3 महिलायें भी शामिल है।
सीआईए तावडू की टीम आरोपी आजाद पुत्र सूबे खां उर्फ सुब्बा, शाहरूख पुत्र याकूब और शाहिद पुत्र खुर्शीद व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये गांव इंदाना में छापेमारी करने पहुंची थी। आरोपियों पर पंजाब, आंध्रप्रदेश व अन्य ठिकानों पर मुकदमें दर्ज है। जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दविश दी। वैसे ही आरोपी आजाद ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर सीधे फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली सिपाही समीर के हाथ को छूकर निकल गयी। जिससे वह बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा। इस बीच उसकी पिस्टल मौके पर गिर गयी। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आजाद ने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों का उकसाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलायें और पुरूष वहां एकत्रित हो गये। पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस बीच अरसद पुत्र सूबेदार ने जेसीबी मशीन को रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया। पुलिस ने खालिद पुत्र सौकत ने राइफल से फायरिंग की जबकि वसीम अकरम पुत्र सौकत ने देशी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया। भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भीकी है। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *