Newsराज्यराष्ट्रीय

जखोदी में सरकारी जमीन घेरने को लेकर खूनी संधर्ष, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने 9 को पहुंचाया हवालात में

ग्वालियर. घाटीगांव जखेदी गांव में 150 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर 2 दिन पूर्व गांव के एक सैकड़ा से अधिक लोग आपस में भिड़ गये। 2 पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई और इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों ने भीड़ पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का भी प्रयास किया है। घाटीगांव में क्रॉस एफआईआर के बाद शनिवार को पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उपद्रव में शामिल दोनों पक्षों के 67 लोगों को बाउंड ओवर (प्रतिबंधात्मक कार्यवाही) किया है। इसके साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है मामला
घाटीगांव के जखोदी गांव में गुरुवार को रामलखन सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह गुर्जर का गांव में ही रहने वाले भूपेन्द्र सिंह गुर्जर से विवाद हुआ था। विवाद बढ़ा तो रामलखन और भूपेन्द्र के पक्ष में लोग एकत्रित हो गए और देखते ही देखते वहां पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों पक्ष से एक-दूसरे पर 100 से ज्यादा लोग लाठियां बरसा रहे थे और पथराव कर रहे थे।
इसी बीच एक तरफ से एक शख्स तेज रफ्तार ट्रैक्टर लेकर आया और दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि ट्रैक्टर के नीचे कोई भी नहीं आया है। गांव में हंगामा हो गया और खबर पुलिस तक पहुंची। गांव के लोगों ने लाठीबाजी, पथराव व ट्रैक्टर से कुचलने के प्रयास का एक वीडियो भी पुलिस को दिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से 9 लोगों पर क्रॉस मामला दर्ज किया था।
इन्हें शनिवार को भेजा जेल
एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया है कि पुलिस ने एक पक्ष से रामलखनसिंह गुर्जर, रनवीर गुर्जर, भारत गुर्जर और तहसीलदार सिंह गुर्जर को हिरासत में लेकर वहीं दूसरे पक्ष से रविन्द्रसिंह गुर्जर, भूपेन्द्रसिंह गुर्जर और मोहर सिंह आदि का हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचायां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *