शहर विकास के रोडमैप में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च स्थान पर रखें – सांसद
प्रस्तावित फ्लाईओवर का हुआ प्रजेंटेशन एवं यातायात कार्ययोजना की हुई समीक्षा
ग्वालियर – शहर विकास के रोडमैप में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च स्थान पर रखें। वर्ष 2047 तक विकसित भारत निर्माण के लिये निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुरूप ग्वालियर शहर के यातायात का प्लान तैयार किया जाए। जिसमें पर्याप्त फ्लाईओवर, सीसीटीव्ही कैमरों व ट्रैफिक सिग्नल से सुसज्जित तिराहों-चौराहों पर सुव्यवस्थित लेफ्ट टर्न एवं पार्किंग इत्यादि का समुचित प्रावधान हो। यह बात सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही। यह बैठक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विशेष मौजूदगी में आयोजित हुई।
बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ग्वालियर शहर में प्रस्तावित आधा दर्जन फ्लाईओवर का प्रजेंटेशन हुआ। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से सर्वे कराकर इन फ्लाई ओवर के निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इनमें द्वारिकाधीश मंदिर से शहीद गेट होते हुए बारादरी चौराहे को केन्द्र में रखकर प्रस्तावित फ्लाईओवर, पुराने हाईकोर्ट से ऊँटपुल होते हुए हनुमान चौराहे तक, गोले का मंदिर चौराहा फ्लाईओवर, बहोड़ापुर से गोल पहाड़िया एवं गढ़ी गुढ़ा नाका से कम्पू तक प्रस्तावित फ्लाईओवर शामिल हैं। एक बार फिर से दोहराया कि शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर विशेषज्ञों से यातायात के दबाव की केस स्टडी कराएं। इसमें खर्च होने वाली धनराशि सांसद निधि से उपलब्ध करा दी जायेगी। केस स्टडी के आधार पर प्रस्तावित सभी फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार कराएं। बहोड़ापुर क्षेत्र में प्रस्तावित फ्लाईओवर को मोतीझील से शुरू करने का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उपनगर ग्वालियर में मिनी फ्लाईओवर की संभावनायें तलाशने के लिये भी सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा गया।
पोल शिफ्टिंग के काम में ढिलाई न हो
शहर के यातायात में बाधक बन रहे विद्युत पोल की शिफ्टिंग को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें। नगर निगम एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शेष पोल शिफ्टिंग का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। जिन 11 विद्युत पोल के शिफ्टिंग न होने की वजह स्थान की कमी बताई गई है उनका फिर से संयुक्त सर्वे कराएं। मंत्री एवं सांसद ने स्पष्ट किया कि यदि दूसरी एजेंसी से सर्वे कराए जाने पर इन पोलों की शिफ्टिंग के लिये उपयुक्त जगह पाई गई तो संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह मानकर कार्रवाई की जायेगी।
दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करें
दीपावली त्यौहार के लिये विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर लागू करें। ट्रैफिक प्लान तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि दीपावली के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसाइयों का व्यापार प्रभावित न हो। साथ ही बड़े दुकानदारों का कारोबार भी ठीक से चले और यातायात व्यवस्था भी बेहतर बनी
आईएसबीटी व अन्य बस स्टेण्डों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें
आईएसबीटी से बसों का आवागमन जल्द से जल्द शुरू कराएं। उन्होंने आईएसबीटी के अनुसार बसों के परमिटों में बदलाव की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिये संभाग आयुक्त को पत्र लिखने के लिये कहा। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में आईएसबीटी से भिण्ड व मुरैना की ओर आने-जाने वाली बसों का संचालन प्रस्तावित है। वर्तमान बस स्टेण्ड एवं झांसी रोड बस स्टेण्ड का बेहतर उपयोग करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि कौन से बस स्टेण्ड से शिवपुरी, गुना व झांसी की ओर जाने वाली कौन – कौन सी बस जायेंगीं, इसका स्पष्ट निर्धारण करें। शहर के कम्पू क्षेत्र में सड़कों पर वीडियोकोच बसें खड़ी करने एवं असुरक्षित स्कूल बसों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

