बनारस पुलिस के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन कर किया पुतलादहन
ग्वालियर. बनारस में वकीलों की साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट और कथित झूठें मुकदमों के विरोध में वकीलों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच वकीलों ने यूपी पुलिस का पुतलादहन कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार को ग्वालियर के कलेक्टर ऑफिस के पास स्थित जिला न्यायालय के बाहर वकीलों का यह प्रदर्शन एक घंटे से ज्यादा तक चला। जिसके चलते लम्बा लाम लग गया। जाम की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वकीलों के प्रदर्शन के दौरान एक एम्बलेंस भी जाम में फंस गयी थी। मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने किसी तरह निकाल कर रवाना किया। वहीं वकीलों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के लिये सूचना दी थी। लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने वहां नहीं पहुंचा तो वकीलों का गुस्सा और बढ़ गया।
क्या है मामला
ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक के अनुसार, बनारस में एक वकील अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। वाहन के कुछ कागज साथ नहीं होने पर पुलिस ने न केवल अभद्रता की, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। वकीलों ने कहा कि वे इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके विरोध में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस का पतला फूंका है और इसमें जो भी दोषी शामिल है उसपर कार्रवाई करने की मांग की है।

