PFI चीफ गिरफ्तार, PM मोदी के दौरे से पहले NIA को मिली बड़ी कामयाबी
बिहार. पीएम मोदी 15 सितंबर को सीमांचल के दौरे पर आने वाले है। वह पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों को बडी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने बिहार के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चीफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कटिहार के हसनगंज निवासी महबूब आलम के रूप में हुई है। महबूब को एनआईए ने किशनगंज से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार महबूब तीन सालों से फरार चल रहा था। उस पर गैरकानूनी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वह बीते कुछ समय से किशनगंज में एक स्कूल में शिक्षक बनकर बच्चों को पढा रहा था। स्कूल में वह छात्राओं को इस्लामिक शिक्षा के साथ हिजाब पहनने का दबाव बनता था। पीएफआई विदेशी फंडिंग से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था। बता दें कि साल 2022 में पीएफआई का टेरर कनेक्शन सामने आने के बाद प्रतिबंध गला दिया गया था।
पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं महबूब के तार
शक है कि महबूब के तार पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी जुड़े हो सकते हैं। महबूब करीब दो साल तक ओमान में रहने के बाद भारत लौटा था। वह मार्च 2025 से किशनगंज में एक निजी स्कूल में शिक्षक बनकर रह रहा था। जानकारी है कि महबूब नदवी को एनआईए की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली ला सकती है। एनआईए को शक है कि ओमान में रहने के बाद महबूब आईएसआईएस और बोको हरम के संपर्क में भी आया।