ग्वालियर में पुलिसकर्मी को नाबालिग ने दूर तक घसीटा, चेकिंग से बचने दौड़ा दी थी कार
ग्वालियर. शहर में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए एक नाबालिग ने कई लोगों की जान खतरे में डाल दी, उसने पुलिस को देखकर अचानक कार दौडा दी। कार को रोकने की कोशिश कर रहे एक प्रधान आरक्षक उसकी चपेट में आ गए। वह कार की टक्कर से उछलकर बोनट पर आ गिरे। नाबालिग इसी हालत में कार भगाता रहा। हालांकि कुछ ही दूर पर पुलिस ने उसे घेरकर कार रूकवाई और नाबालिग को हिरासत में ले लिया। ये घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे बहोडापुर चौराहे की है। इस घटना में घायल हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने नाबालिग कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि ग्वालियर में 3 दिन के अंदर इसी तरह की ये दूसरी घटना है। दो दिन पहले पडाव थाना स्थित रेसकोर्स रोड पर ऐसा ही हादसा हुआ था।
बता दें कि कार को रोकने के दौरान टक्कर लगते ही रामनिवास गुर्जर हवा में उछल गए और कार के बोनट पर आकर गिर गए, इसके बाद कार चालक जवान को 25 से 30 फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने उसे घेरा और पकड लिया लेकिन कार रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल झटके से सडक पर गिरा और घायल हो गया। घटना के समय कार को एक नाबालिक लडका चला रहा था और उसके पास वाली सीट पर उसका हम उम्र बैठा था। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग ट्रांसपोर्ट नगर लक्ष्मीपुरम का निवासी है। उसकी उम्र 17 साल है। उसके दादा पुलिस विभाग से सेवानिवृत दरोगा है।