AIMIM दिल्ली चीफ शोएब जमई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारत -पाकिस्तान मैच के समापन पर की रिहाई
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जा रहा था। पहलगाम हमले के बाद पहली बार है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा हो। देशभर में कई राजनीतिक दलों ने बॉयकॉट करने की बात कहीं है। कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी से लेकर एआईएमआईएम तक ने इसका विरोध किया और सरकार पर सवाल खड़े किये है। एआईएमआईएम के दिल्ली प्रमुख शोएब जमई ने भी कार्यकर्त्ताओं से इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिये कहा था। दिल्ली पुलिस ने मैच को लेकर सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को लेकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। मैच खत्म होने के बाद ही उनकी रिहाई की। जामियानगर थाने में उन्हें रखा गया। शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मैच को लेकर कई पोस्त किये जिसमें भारत-पाकिस्तान मैचे की स्क्रीनिंग बाधित करने की धमकी दी थी।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा एआईएमआईएम दिल्ली आज रात भारत बनाम पाकिस्तान मैच की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित कर सकती है। पहलगाम के शहीदों का मजाक बनाने के लिये बीजेपी को शर्म आनी चाहिये। जंग और मैच एक साथ नहीं चलेगा। रविवार की शाम लगभग 7 बजे पुलिस शोए जमई को थाने लेकर आयी और वहीं उन्हें बैठा रखा गया। इस बीच एआईएमआईएम समर्थक भी बड़ी संख्या में थाने के बाहर एकत्र हो गये। उनका कहना है कि पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष को बिना वजह हिरासत में लिया गया। थाने के बाहर खड़े समर्थक लगातार पुलिस कार्यवाही पर आपत्ति जताई। वहीं थाने के अंदर शोएब जमाई से पूछताछ की गयी। आपको बता दें कि जाम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में कई जगहों पर इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कनॉट प्लेस मे ंतो आप के कार्यकर्त्ताओं का पुलिस ने तितर-बितर किया। कार्यकर्त्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।