बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ी उछलकर कार ट्रक टकराई, कार में पति-पत्नी की हुई मौत
मुरैना. एमपी के मुरैना से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी। उछलकर रांग साइंड में जा पहुंची। जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गयी। इस बीच कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हादसा सिकरौदा नहर के पास शाम 4.30 बजे हुआ। कार यूपी84 वाय 4647 धौलपुर की ओर से मुरैना की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में कार अचानक डिवाइडर पर चढ गयी और फिर उछलकर दूसरी तरफ पहुंच गयी। जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी गयी। कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मृतकों की पहचान आधार कार्ड से
पुलिस को कार से आधार कार्ड और बैंक पासबुक मिली। इसमें मृतकों की पहचान नरेन्द्र यादव और सपना यादव के रूप में की गयी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस जिले या शहर के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों से संपर्क नहीं हो सका है। सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि मृतकों के शवों को मुरैना जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस अब दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क करने के प्रयास में जुटी है।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हुई
हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। ट्रक और कार को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया गया।