LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को गेट से बाहर निकाला

मुरैना. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुलिस के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को गेट से बाहर निकाला। वो स्टेशन रोड स्थित डाकघर परिसर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं की भीड अधिक हो गई है और जहां पोस्ट ऑफिस परिसर में भूमिपूजन होना था वहां जगह काफी कम थी। पुलिस कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दे रही थी, पुलिस को कार्यकर्ताओं को रोकने को रोकने के लिए जोर आजमाइश करनी पडी। यह बात जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता चली तो वो खुद पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए आगे आए और कार्यकर्ताओं को बाहर भगाया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी पहुंचे। सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमि पूजन किया। इसके बाद सिंधिया जीवाजी गंज क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रमों में शामिल होने पर सिंधिया का जनता और कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *