मप्र छत्तीसगढ़

खाद के अभाव में किसानों ने किया चक्काजाम, सुबह से लाइन में लगे हुए थे

ग्वालियर. डबरा अनुविभाग के पिछोर में खाद वितरण को लेकर मंगलवार को तनाव की स्थिति बन गयी है। सुबह 5 बजे से ही 100 से ज्यादा की संख्या में किसान और महिलायें खाद वितरण केन्द्र पर पहुंच गये। खाद की कमी की वजह से वितरण न होने पर किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। चक्काजाम की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार पूजा यादव और पिछोर थाना टीआई बलविंदन ढिल्लन घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिये थाने की पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया है।
भविष्य में खाद की कमी न होने का मिला आश्वासन
किसानों की मांग पर तुरंत खाद का स्टॉक उपलब्ध कराया गया। नायब तहसीलदार पूजा यादव की निगरानी में खाद का वितरण शुरू हुआ। अधिकारियों ने किसानों को भविष्य में खाद की कमी न होने का आश्वासन दिया। किसानों का कहना है कि मौसमी फसल के लिए खाद जरूरी है। आपूर्ति में देरी से सब परेशान थे। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालात सामान्य हो गए हैं। अब किसान व्यवस्थित रूप से लाइन में लगकर खाद प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *