दिल्ली-NCR में बाढ़, नोएडा के कई सेक्टर डूबे
नई दिल्ली. देश में बारिश के कारण पहाडी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही का माहौल है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण यमुना नदी खतरे से ऊपर बह रही है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ का खतरा है। नोएडा में सेक्टर-135 और सेक्टर-151 डूब चुके है। कई इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर चुका है।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के अजमेर में देर रात भारी बारिश के कारण बोराज तालाब की दीवार ढह गई। इससे 1 हजार से ज्यादा घरों में पानी भर चुका है जिसके कारण लोगों ने छतों पर जाकर अपनी जान बचाई। बता दें कि पानी का बहाव इतना तेज था कि कई लोगों की गाडियां बह गई और साथ ही मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं देर रात तक लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
पंजाब में बाढ में मरने वालों की संख्या बढकर 43 हो गई है। पंजाब राज्य के 23 जिलों में 1655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग बाढ से प्रभावित है। 1.71 लाख हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गई है। जानकारी मिली है कि अगले 5 दिन तक राज्य में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है जिसके कारण बाढ से राहत मिल सकती है।

