जापान पर डोनाल्ड ट्रंप पलटे 25 से 15% किया टैरिफ
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को नये अमेरिका -जापान व्यापार समझौते का लागू करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने इसे अमेरिका-जापान संबंधों के एक नये युग की शुरूआत बताया है। इस आदेश में अमेरिका में आने वाले लगभग सभी जापानी आयातों पर 15% का बेसलाइन टैरिफ लगाये गये है। जबकि ऑटोमोबाल और ऑटो पाटर््स, एयरोसपेस उत्पादों , जेनरिक दवाओं और घरेलू स्तर पर उपलब्ध नहीं होने वाले प्राकृतिक संसाधनों को सेक्टर स्पेसिफिक छूट दी गयी है।
आपको बता दें कि शुरूआती दौर में ट्रंप प्रशासन ने जापान और साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो बीच में टेªड डील पर अमेरिका और जापान के बीच बात अटक भी गयी थी। अब आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने 15% बेसलाइन टैरिफ जापान पर लगाने की मुहर लगाई। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है। इस समझौते के तहत अमेरिका आने वाले लगभग सभी जापानी आयातों पर अमेरिका 15% का बेसलाइन टैरिफ लगेगा और साथ ही यह भी कहा गया है कि यह ढांचा पारस्परिकता के सिद्धांतों और हमारे साझा राष्ट्रीय हितों पर आधारित है।
इस समझौते के तहत जापान यूएस-मेड कमर्शियल एयरक्राफ्ट, डिफेंस इक्विपमेंट और चावल, मक्का, सोयाबीन, उर्वरक और बायोएथेनॉल सहित अरबों डॉलर मूल्य के कृषि उत्पाद खरीदने के लिए भी प्रतिबद्ध है. टोक्यो न्यूनतम पहुंच योजना के तहत अपने चावल आयात में 75% की बढ़ोतरी करने पर सहमत हुआ है, जिससे जापान को अमेरिकी कृषि निर्यात करीब 8 अरब डॉलर प्रति वर्ष हो जाएगा।
इस समझौते की सबसे खास विशेषताओं में से एक जापान द्वारा अमेरिका में 550 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने का वादा है, जिसे आदेश में ‘अमेरिकी इतिहास में किसी भी अन्य समझौते से अलग’ बताया गया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि इन निवेशों से रोज़गार पैदा होंगे, मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार होगा और नेशनल सिक्योरिटी मज़बूत होगी।

