LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बुरी खबर, जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द

जबलपुर. यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। जबलपुर से जम्मू कश्मीर के कटरा के बीच चलने वाली श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुई तेज वर्षा के कारण पटरी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से इस ट्रेन का संचालन दोनों छोरों से रोकना पडा है।
मरम्मत कार्य जारी
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत कठुआ-माधोपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर यातायात बाधित है। वर्षा से हुए नुकसान की मरम्मत कार्य जारी है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल ट्रेन का संचालन संभव नहीं है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
सप्ताह में केवल एक दिन ही चलती है ये ट्रेन
गौरतलब है कि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन ही चलती है। तय कार्यक्रम के अनुसार, जबलपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन संख्या 11449 अब 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को नहीं चलेगी। वहीं, कटरा से जबलपुर लौटने वाली ट्रेन संख्या 11450 को भी 3, 10, 17 और 24 सितंबर को निरस्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *