राष्ट्रीय

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, कल वापस आ रहा मानसून, 23 जिलों में कराएगा धुंआधार बारिश

भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से पिछले 10 दिन से तेज बारिश नहीं हुई है। यह ब्रेक अगले 3 दिन और रहेगा। 18 अगस्त के बाद दो सिस्टम के एक्टिव होने का अनुमान है। हालांकि, यह सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा सक्रिय रहेंगे। ऐसे में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश का दौर ही रहेगा। प्रदेश में 5 अगस्त से मानसून ब्रेक है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि सिस्टम एक्टिव नहीं होने से बारिश की एक्टिविटी कम हो गई है। मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय की तरफ चली गई है। इससे हल्की बूंदाबांदी ही हो रही है। 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजिशन में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव होगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम
भोपाल के कोलार, नीलबड़, शाहपुरा, अशोका गार्डन, रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बैरसिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सागर, दमोह, पचमढ़ी, गुना, उज्जैन और नर्मदापुरम में भी बूंदाबांदी हुई। बड़वानी में सोमवार को तीसरे दिन भी नर्मदा नदी का पानी खतरे से ऊपर रहा। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर राजघाट टापू तक जाने वाली रोड डूबी रही। इससे सटे खेतों में भी पानी भर गया। सोमवार को नदी का जलस्तर बढ़कर 131.800 मीटर तक पहुंच गया। रविवार को यह 131.500 मीटर था। नदी का पानी खतरे के निशान से 8.500 मीटर ऊपर रहा।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

सनी देओल ने MP में सैनिकों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

महू. महू आर्मी क्षेत्र के इन्फेंट्री म्यूजियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अभिनेता सनी देओल ने झंडावंदन किया। साथ ही सेना अधिकारियों से भी बातचीत की। इस दौरान सेना के जवानों और उनके परिवारों के साथ भी सनी देओल ने सेल्फी भी ली। इस दौरान सनी देओल ने सैनिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने महू इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचकर सेना के वेपंस का मुआयना किया। साथ ही म्यूजियम का भी अवलोकन किया। सनी देओल इन्फेंट्री म्यूजियम में सुबह करीब 8.30 बजे पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने झंडा वंदन की प्रक्रिया के लिए अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद बटन दबाकर झंडावंदन किया। अपने प्रवास के दौरान वह गदर-2 की वेषभूषा में ही नजर आए।

झंडा वंदन होने के बाद सन्नी देओल ने देश के पहले इन्फेंट्री म्यूजियम का भी दौरा किया। इस दौरान सेना के अधिकारी जानकारी देते रहे। इसके बाद म्यूजियम के बाहर उद्यान में लगी हथियारों को प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां उन्हें रॉकेट लॉन्चर, सेमी आटोमैटिक मशीन गन, स्नाइपर, ग्रेनेड और अन्य हथियारों को देखा और उनके बारे में जाना।
गदर के तारा सिंह इसके बाद इंदौर में एक स्कूल के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्कूली बच्चों का जोश बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर बच्चों के साथ डांस भी किया। बच्चों की फरमाइश पर उन्होंने गदर-2 के कुछ डायलाग भी सुनाए। इससे पहले सुबह जैसे ही सनी देओल इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, तो भारत माता की जय के नारों के साथ प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया।

हाल ही में सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। प्रदर्शन के पहले ही दिन गदर-2 ने 40 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी। देश भर में इस फिल्म को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है। प्रशंसक सनी देओल को इस फिल्म में काफी पसंद कर रहे हैं। गदर-2 ने कलेक्शन के मामले में साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की ओएमजी-2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी मंच पर गिरे, कलेक्टर-एसपी ले गए अस्पताल

रायसेन. स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी गश खाकर मंच पर गिर पड़े। मंत्री ने मुख्य परेड के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनको इलाज के लिए कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल ले गए। दूसरी ओर नवगठित मऊगंज जिले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मंच पर चक्कर आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। डॉक्टर ने बीपी और दूसरी जांच की। कार्यक्रम के बाद उन्हें रीवा ले जाया गया। गौतम यहां ध्वजारोहण करने पहुंचे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्हें चक्कर आ गए।

स्वास्थ्य मंत्री को दो बार चक्कर आए, बीपी – शुगर नॉर्मल
स्वास्थ्य मंत्री को दो बार चक्कर आए थे। उन्हें वहां मौजूद कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहवाल ने संभाला। उनको एम्बुलेंस तक ले जाते समय मंच पर लोगों में हलचल तेज हो गई। कई लोग घबरा गए। रायसेन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ ने बताया कि मंत्री लंबे समय तक खड़े रहे। इससे उनका सिंकोप ब्लड सर्कुलेशन रुक गया। हार्ट तक ब्लड कम पहुंचने से यह स्थिति बनी और चक्कर आ गए। उनका बीपी और शुगर चेक किया गया, जो नॉर्मल था। अब वह स्वस्थ हैं।

स्पीकर गिरीश गौतम की मौके पर मेडिकल टीम ने जांच की। वे अब पहले से ठीक हैं।स्पीकर गिरीश गौतम की मौके पर मेडिकल टीम ने जांच की। वे अब पहले से ठीक हैं।

विधानसभा अध्यक्ष का ब्लड प्रेशर हुआ लो, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
मध्यप्रदेश के 53वें नवगठित जिले मऊगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत बिगड़ गई। वे डायस पर खडे़ होकर भाषण दे रहे थे, तभी घबराहट होने लगी। पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और कुर्सी पर बैठा दिया। निजी स्टाफ के मुताबिक मंच पर गर्मी और उमस के कारण थोड़ी दिक्कत हुई। लंबे समय तक खडे़ रहने और वीकनेस के चलते स्पीकर का ब्लड प्रेशर लो हो गया था। कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उनका हेल्थ चेकअप किया। स्पीकर की स्थिति अब सामान्य है।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऊर्जा मंत्री ने ध्वजारोहण किया

ग्वालियर. एसएएफ मैदान पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा। इस बार की परेड में लाड़ली बहना सेना शामिल हुईं। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय के नारे भी लगाए गए। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकड़ियाँ, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस बार संयुक्त परेड में “लाड़ली बहना सेना” और कोटवारों की टुकड़ी भी शामिल हुई।

जगह-जगह मना जश्न-ए-आजादी

स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में जगह-जगह जश्न-ए-आजादी का आयोजन हो रहा है। पूरी शान के साथ तिरंगा लहराया गया है। इस दिन नगर निगम, जिला पंचायत सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समारोहपूर्वक स्वतंत्रता की वर्षगाँठ मनाई जा रही है। इसी तरह सभी शासकीय अर्द्धशासकीय भवनों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया है तथा “राष्ट्रगान” का सामूहिक गायन किया गया।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

PM लाल किले से बोले अगली बार फिर तिरंगा फहराऊंगा

नई दिल्ली.  ‘मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन…’, देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला वाक्य था। इससे पहले वे मेरे प्यारे देशवासियों के साथ अपनी स्पीच शुरू करते थे। 90 मिनट यानी डेढ घंटे के भाषण में मोदी ने इस बार मेरे परिवारजन शब्द का 26 बार जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने लाल किले पर 10वीं बार झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को बधाई दी। PM ने मणिपुर हिंसा, रिफॉर्म्स पर बात की। साथ ही अपनी सरकार के काम का 10 साल का हिसाब दिया। राजनीति से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण जैसी तीन बुराइयों से मुक्ति की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, ‘2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’ मोदी ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। पहली- 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया। इसके अलावा PM ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा- मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लोगों की जान गई। कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांति के प्रयास किए जा रहे हैं।

PM मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया।PM मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया।

मोदी के भाषण की 13 बड़ी बातें
140 करोड़ देशवासियों को बधाई दी: इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन आज आजादी का पर्व मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। देश की आजादी की जंग में जिस-जिस ने बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है, मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन, उनका अभिनंदन करता हूं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी: आज 15 अगस्त महान क्रांतिकारी श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पूर्ण हो रही है। ये वर्ष स्वामी दयानंद सरस्वती के 150वीं जयंती का वर्ष है। इस बार जब हम 26 जनवरी मनाएंगे वो हमारे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को याद किया: इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।

देश मणिपुर के लोगों के साथ है: पूर्वोत्तर में, विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ; लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है, मणिपुर के लोगों ने कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उसको आगे बढ़ाएं। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।

एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स ने कार्यक्रम में आए लोगों पर फूल बरसाए। PM ने लोगों का अभिवादन किया।एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स ने कार्यक्रम में आए लोगों पर फूल बरसाए। PM ने लोगों का अभिवादन किया।

1000 साल की गुलामी के बाद देश संवर रहा है: वीरों ने इस कालखंड में कोई भूभाग ऐसा नहीं था…कोई समय ऐसा नहीं था जब उन्होंने देश की आजादी के लौ को जलता न रखा हो। मां भारती बेड़ियों से मुक्त होने के लिए उठ खड़ी हुई थी। जंजीरों को झकझोर रही थी। देश की नारी शक्ति से लेकर कोई हिंदुस्तानी ऐसा नहीं था जो आजादी के सपने को लेकर जीता न हो। त्याग और तपस्या का वो व्यापक रूप एक नए विश्वास जगाने वाला वो पल आखिरकार 1947 में देश में आजाद हुआ। 1000 साल की गुलामी में संजोये हुए सपने देश ने संवरते हुए देखा। मैं देख रहा हूं फिर एक बार देश के सामने एक मौका आया है। ये अमृतकाल का पहला वर्ष है, या तो हम जवानी में जी रहे हैं, या हम इस कालखंड में जी रहे हैं। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम करेंगे।

समय सुबह 7 बजकर 21 मिनट: मोदी को तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।समय सुबह 7 बजकर 21 मिनट: मोदी को तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

हमारे फैसले एक हजार साल तक अपनी दिशा निर्धारित करने वाले हैं: ‘विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है। ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है। हम जो भी करेंगे, जो भी कदम उठाएंगे, जो फैसला लेंगे, वो अगले एक हजार साल तक अपनी दिशा निर्धारित करने वाला है, भारत के भाग्य को लिखने वाला है।’

समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट: मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया।समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट: मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया।

हमारे पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी:आज हमारे पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी है। ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं। मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा।

आपने सरकार फॉर्म की तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई: PM मोदी ने कहा- 2014 में आपने मजबूत सरकार बनाई। 2019 में आपने सरकार फॉर्म की, तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई। जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्योरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इससे जनता जनार्दन जुड़ गया। इससे ट्रांसफर्मेशन भी नजर आ रहा है। ये भारत को गढ़ रहा है। हमारी सोच उस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए है, जो 1000 साल तक हमारे भविष्य की रूपरेखा तय करेगी। हमारी युवा शक्ति न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया की जरूरत को पूरा करने में सफल होगी।

17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे: मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं। PM स्वानिधि योजना, आवास योजना से लाभ मिला है।आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपए से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।

10 साल का हिसाब दिया: मैं तिरंगे के नीचे देशवासियों को अपनी सरकार के काम का हिसाब दे रहा हूं। हमने अलग आयुष मंत्रालय बनाया। आज योग और आयुष अलग परचम लहरा रही है। मत्स्य पालन हमारे कोटि कोटि मछुआरों का कल्याण भी हमारे मन में है, इसलिए हमने अलग मंत्रालय की रचना की। ताकि समाज के लोग पीछे रह गए, उन्हें भी साथ ले सकें। देश के कोने कोने में हमने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया, ताकि गरीब से गरीब की सुनवाई वहां हो। ताकि वह भी राष्ट्र के योगदान में हिस्सा दे सके। हमने सहकार्य से योगदान का रास्ता निभाया है। हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं। भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे। हमने ये सब बंद किया। मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने की योजना बनाई। आज देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है। पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है। मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं।

महंगाई कम करने के प्रयास जारी रहेंगे: जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। मेरे परिवारजनों विश्व कोरोना के बाद उभर नहीं पाया है। युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है। दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है। हम भी दुनिया से सामान लाते हैं, हमारा दुर्भाग्य है कि महंगाई इंपोर्ट करनी पड़ती है। भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं। हमें सफलता भी मिली है। दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते। हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है। इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का: भारत की एकता को जीना, भारत की एकता को आंच आए न ऐसी मेरी भाषा होगा न मेरा ऐसा कदम होगा, इस सोच से आगे बढ़ना है। हम सबको एकता के भाव के साथ आगे बढ़ना है। हमें हमारे देश को विकसित देश के रूप में देखना है, तो श्रेष्ठ भारत को जीना होगा। हमारे शब्द की ताकत होगी तो श्रेष्ठ होगी। हमारे फैसला लेने की क्षमता होगी, तो श्रेष्ठ होगी। आज भारत गर्व से कह सकता है कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो भारत में हैं। 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य लेकर हम काम कर रहे हैं। हम नारी शक्ति को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं।

परिवारवाद समेत ने 3 बुराइयों से मुक्ति की अपील की: भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण देश के विकास के लिए सबसे बड़ी समस्या है। गरीब, पिछड़े, आदिवासियों और पसमांदा मुसलमानों का हक छिनती हैं। इन्हें हमें जड़ से मिटाना होगा।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

बदमाश को पकड़ने गए कॉन्स्टेबल को गोली मारी

ग्वालियर. 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने गए पुलिस कॉन्स्टेबल को बदमाश ने पिस्टल से गोली मार दी। बदमाश ने दो गोलियां चलाईं। एक गोली पुलिसकर्मी के सिर को छूते हुए निकली, जबकि दूसरी गोली पेट को चीरते हुए निकली है। गोली लगने के बाद भी जवान ने बदमाश पर पकड़ ढीली नहीं की। कुछ ही मिनट में पीछे से बैकअप टीम ने आकर आरोपी को गिरफ्तार घायल जवान को हॉस्पिटल पहुंचाया है। घटना सोमवार रात हस्तिनापुर की है। घटना का पता चलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं। जवान फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने जवान की हालत की जानकारी लेने के बाद उसकी बहादुरी की प्रशंसा की है।

बाहर खड़े पुलिस कप्तान पूरे मामले में निगरानी की
हस्तिनापुर थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि पिछोर थाना में हत्या के प्रयास मंे फरार पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश पवन जाटव निवासी बानामेार मुरैना हस्तिपुर इलाके में देखा गया है। यह सूचना मिलते ही हस्तिनापुर थाने की दो टीम बनाकर बदमाश की घेराबंदी के लिए प्रयास किए। एएसआई के नेतृत्व में टीम पीछे थे और सूचना की तस्दीक के लिए हस्तिनापुर थाने में पदस्थ आरक्षक कपिल जाधव (जयंत) और हेड कॉन्स्टेबल वकील आगे बढ़े। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बाइक सवार एक युवक खड़ा दिखाई दिया। दूर से हुलिया मुखबिर के बताए अनुसार लग रहा था। जैसे ही पुलिस जवान आगे बढ़े तो बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। इतना समय नहीं था कि बैकअप टीम को सूचना दी जाती। बहादुरी दिखाते हुए आरक्षक कपिल ने बदमाश पवन जाटव को दबोच लिया। खुद को बचाने के लिए पवन ने कमर पर लगी अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस जवान पर दो फायर किए। एक गोली कपिल के सिर को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसके पेट के आर पार हो गई। इसके बाद जवान ने उसे झटका दिया तो बदमाश की पिस्टल उसके हाथ से छूट गई। इसी समय दूसरे जवान ने भी बदमाश को आ दबोचा और बैकअप टीम को सूचना दी।

बैकअप टीम के आने तक बदमाश को पकड़े रहा घायल जवान
गोली लगने के बाद भी घायल पुलिसकर्मी बैकअप टीम के आने तक बदमाश को पकड़े रखे था। अब छह सदस्यीय बैकअप दल आ गया तो जवान ने राहत की सांस ली। पुलिस ने तत्काल बदमाश को गिरफ्तार किया और घायल जवान को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर मंे भर्ती करने पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलते एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बहादुर जवानांे के नाम पुरस्कार के लिए भी भेजने की बात कही है।

लूट, डकैती व हत्या के प्रयास में है आरोपी
पकड़ा गया बदमाश पवन जाटव पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम भी घाेषित है। उस पर लूट, डकैती व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। वह ग्वालियर के पिछोर, पुरानी छावनी, मुरार व हस्तिनापुर में आधा दर्जन मामलों में नामजद है। उस पर कुछ ही दिन पहले डबरा के पिछोर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी। इसी मामले में बदमाश के हस्तिनापुर में देखे जाने की सूचना मिली थी।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP पुलिसकर्मियों को हर माह 15 लीटर पेट्रोल की राशि देने का आदेश जारी

भोपाल. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ी सौगातें दी हैं। उन्हें अब 18 रुपये प्रतिमाह साइिकल भत्ते की जगह हर माह 15 लीटर पेट्रोल के लिए राशि दी जाएगी।

आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक को मिलेगी सुविधा
यह सुविधा पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक को मिलेगी। इसके अलावा आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अराजपत्रित अधिकारियों को पौष्टिक आहार भत्ता प्रतिमाह 650 रुपये की जगह एक हजार रुपये दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में अपने आवास पर हुए पुलिस परिवार समागम में पुलिसकर्मियों के हित में कई घोषणाएं की थीं। अब गृह विभाग ने सोमवार को इन्हें लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं जो 15 अगस्त से प्रभावी होंगे।

यह सुविधाएं बढ़ीं
एएसआइ से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को प्रत्येक तीन वर्ष में दिए जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान को 500 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है।

कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को मिलने वाले निश्शुल्क भोजन की दरों को 70 प्रतिदिन से बढ़ाकर सौ रुपये किया गया है।

आरक्षक और प्रधान आरक्षक को प्रतिवर्ष मिलने वाले वर्दी भत्ते की राशि क्रमश : 2500 और 3000 से बढ़ाकर 5000 रुपये की गई।

एसएएफ के अराजपत्रित कर्मचारियों को एसएएफ भत्ता एक हजार रुपये दिया जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें पहले से यह भत्ता मिल रहा है उन्हें इसकी पात्रता नहीं रहेगी।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

रायरु- बानमोर के मध्य वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थराव, आरपीएफ ने पकड़ा

ग्वालियर. भोपाल से नईदिल्ली की ओर चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में एक बार फिर पत्थराव की घटना सामने आई है। रविवार की सुबह भोपाल से नईदिल्ली की ओर जा रही इस ट्रेन में रायरु- बानमोर के मध्य किसी शरारती तत्व ने पत्थराव मारा। इसकी सूचना कंट्रोल से आरपीएफ को मिली। यह ट्रेन सुबह 10.15 बजे के आसपास निकली। जिसमें एक कोच के कांच टूटे है। सूचना के बाद मौके से आरपीएफ ने एक युवक को पटरी पर पत्थर फेकते हुए पकड़ा है। आरपीएफ के एसआई अजय कुमार अपने स्टाफ के साथ तुरंत रायरु बानमोर की तरफ गश्त पर निकले। जहां किमी न. 1238/22-24 पर एक लडका हाथ में पत्थर लिए पटरी पर बैठा हुआ दिखाई दिया। आरपीएफ को देखकर यह लडक़ा भागने लगा। जिसे किमी. न. 1238/26 पर पकड लिया गया। पकड़ा गया युवक फिरोज खान पुत्र माजिद खान निवासी बानमोर को पकड़ा है। इस कार्रवाई में आरपीएफ के एसआई अजय कुमार, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक बीरम सिंह, आरक्षक दीपक गुप्ता आदि शामिल थे।

युवक निजी कंपनी में करता है जॉब
आरपीएफ पकड़े गए युवक को आउट पोस्ट पर लेकर आए। इससे पत्थर फेकने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह बानमोर में एक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार को छुट्टी के दिन पटरी पर बैठकर पत्थर मार रहा हंू। इसके बाद पकड़े गए युुवक के परिवार के लोग आ गए। युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया ।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना के नए वैरिएंट ‘एरीस’ से हड़कंप, जानिए ताजा अपडेट

भोपाल. मध्यप्रदेश सहित दुनियाभर से खत्म हो चुका कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। इसके नए वैरिएंट ने फिर हलचल मचा दी है। दुनिया के कई देश चिंतित होने लगे हैं। 28 दिनों में ही 80 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने वाला नया वेरिएंट कितना खतरनाक है और कहां पर क्या स्थिति है आए जानते हैं इस खबर में। दुनिया से लगभग खत्म हो चुका कोरोना एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बताया जा रहा है कि यह बहुत तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट है और पिछले 28 दिनों में ही 80 फीसदी तक लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र में मई 2023 में इसका एक मामला सामने आ चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश में हाल ही में कोरोना से एक मौत होने के बाद पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है।

WHO की चेतावनी
जिस तेजी से ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट ईजी.5.1 फैल रहा है, उसे लेकर who भी चिंतित हो गया है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी कर कहा है कि नए वैरिएंट से संक्रमितों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ सकता है। क्योंकि फिलहाल किसी देश में इसकी टेस्टिंग और मानिटरिंग नहीं की जा रही है, जैसा कि कोरोना के पिछले दौर में सभी देशों में टेस्टिंग और मानिटरिंग सक्रिय रूप से की जा रही थी।

एरीस वैरिएंट आफ इंटरेस्ट घोषित
वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट इजी.5 या एरीस के बढ़ते प्रकरणों को देख इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ कहा गया है। पिछले माह जुलाई में मिले कोरोना के मामलों में 17 फीसदी प्रकरण इसी वैरिएंट के थे। यह जून की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक थे। हालांकि इस वैरिएंट के सबसे अधिक प्रकरण ब्रिटेन, अमेरिका और चीन में मिल रहे हैं।

क्या है इजी.5 वैरिएंट
एनआईवी-पुणे (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी) के वैज्ञानिक कहते हैं कि नए कोविड वैरिएंट को लेकर सभी चिंतित हैं। इसकी उत्पत्ति xbb1.9 से हुई है। लेकिन, इसका भारत में कोई विशेष असर नहीं है। स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन के कारण ऐसा लगता है कि अन्य वैरिएंट के मुकाबले यह अधिक संक्रामक है।

कैसे हैं इसके लक्षण
इजी.5.1 नए वैरिएंट के लक्षणों को लेकर कई वैज्ञानिक निगरानी कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ और उससे जुड़े यूकेएचएसए के अधिकारी के मुताबिक अब तक ऐसा सबूत नहीं मिला है कि इजी.5.1 अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर बीमारी का कारण बन रहा है। अस्पताल में भर्ती होने और मौत का भी खतरा बढ़ रहा है। इस अधिकारी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह ज्यादा संक्रामक है, लेकिन वैक्सीनेशन वालों को गंभीर स्थिति में नहीं जाने देगा। लेकिन इसके संक्रमित होने से लांग कोविड के मामले भी बढ़ सकते हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना की ताजा स्थिति
मध्यप्रदेश में 13 अगस्त शाम 6 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे प्रदेश में कोरोना को कोई नया केस नहीं आया है। गौरतलब है कि रिपोर्ट के मुताबिक जब से कोरोना मध्यप्रदेश में आया था, तब से लेकर अब तक 1056351 प्रकरण पॉजीटिव आ चुके हैं। 10786 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 1045565 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 1111 फीवर क्लीनिकों में बुखार और सर्दी-खांसी के रोगियों के सेम्पल लिए जाते हैं। 104 और 181 टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए भी उपचार लिया जा सकता है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में स्थानीय प्रभाव से वर्षा की संभावना, 17 से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला

ग्वालियर. मानसून निष्क्रिय होने के बावजूद वातावरण में बढ़ती जा रही उमस के चलते रविवार की शाम को स्थानीय प्रभाव से वर्षा हुई। इस दौरान जहां लश्कर और उपनगर ग्वालियर में तेज बारिश हुई, तो वहीं सिटी सेंटर, मुरार और थाटीपुर में बूंदाबांदी कर बादल शांत हो गए। देर रात फिर एक बार फुहारों ने सड़कों को भिगो दिया। इसके चलते लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 17 व 18 अगस्त को तेज वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।

फिलहाल नहीं तेज बारिश की संभावना
मौसम को प्रभावित करने वाली अभी कोई मजबूत मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। इसके चलते फिलहाल तेज बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 से 18 अगस्त के आसपास तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कोई मजबूत मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थिति में नहीं है। हालांकि वर्तमान में उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं। इधर पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से ऊपर जा रहा है। वातावरण में उमस भी बढ़ गई है। इसी कारण स्थानीय प्रभाव से रविवार को बादल बन गए और बूंदाबांदी हो गई। फिलहाल तेज बारिश की उम्मीद कम है। आगामी 16 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती घेरा कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। इसके प्रभाव से मानसून की ट्रफ लाइन भी हिमालय की तराई से वापस सामान्य स्थिति में लौट आएगी। इससे कम दबाव के क्षेत्र से पर्याप्त मात्रा में नमी आएगी। मानसून की ट्रफ लाइन के सामान्य स्थिति में आने के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में अनुकूल बारिश हो सकती है।