Author: Vishal Jha

Newsमप्र छत्तीसगढ़

डीजे की आवाज से परेशान होकर मकान की छत से बारात पर फेंका ठंडा पानी

ग्वालियर. विनयनगर सेक्टर-3 से निकल रही बारात पर पानी फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया है। जिसमें बारात के गुजरते समय ऊपर से बाल्टी भरकर पानी बारातियों के ऊपर फेंका गया। इस हरकत से बाराती आक्रोशित हो गये। कुछ देर के लिये माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बारात संगीत और डांस के आगे बढ़ रही थी, तभी एक मकान की ऊपरी मंजिल से किसी व्यक्ति ने नीचे से निकल रही बारात पर अचानक बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया। पानी गिरते ही बाराती भड़क गये और ऊपर की ओर देखते हुए यह जानने की कोशिश करते रहे कि पानी किसने और क्यों फेंका है। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया और इसके बाद बारात बिना किसी बड़ी बाधा के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी।
शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी
पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पापा ने मम्मी की कैंची से नाक काटी, 5 वर्षीय मासूम ने कहा है, सिर पक़कर लात से मार रहे थे – पांच वर्षीय बच्ची बोली

ग्वालियर. पांच वर्षीय बेटी अनुष्का ने बताया कि घटना शनिवार को ग्वालियर के महाराजपुरा में घरेलू विवाद के दौरान हुई। पी़ित महिला पूनम की उसकी जेठानी ने जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। मां पर हमले की चश्मदीद अनुष्का ने कहा है कि यह एक दिन की कहानी है। पापा शराब के नशे में धुत होकर घर आते हैं। मम्मी की साथ बेवजह मारपीट करते है। पिता की क्रूरता और क्रोध ने इस मासूम को इतना भयभीत कर दिया है कि उसके घर आते ही वह छिप जाते है। ताकि मां की तरह वह भी अपने पिता के गुस्से का शिकार न बन जाये।
पापा दारू पीते हैं तो मम्मी को मारते हैं
अनुष्का ने दिल छू लेने वाली बातें बड़ी ही मासूमियत के साथ बताई। अनुष्का ने बताया कि वह पहली कक्षा में पढ़ती है। घर में अम्मा, पापा, दीदी, मम्मी रहते हैं। अम्मा अपनी बेटी के यहां पर थीं। दीदी नानी के यहां पर थीं। यहां पर (अस्पताल) मम्मी को ताई लेकर आई हैं। उनका पास में घर बना है और कोई साथ में नहीं आया था।उससे पूछा कि पापा आप से प्यार करते हैं तो मासूमियत के साथ गर्दन ना में हिलाकर जबाव दिया, नहीं करते…। कई बार रोको तो रुकते भी नहीं हैं। दारू के लिए बोलो तो पहले नहीं पीयूंगा कहते हैं फिर पीने लगते हैं। दादी भी मुझे प्यार नहीं करती.. दीदी को करती हैं। मम्मी प्यार करती हैं। जब भी पापा दारू पीते हैं तो मम्मी को मारते हैं।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल में ड्राइवरलेस होगी मेट्रो ट्रेन, 10 मिनट में सफर पूरा कर लेंगे 20 हजार यात्री

भोपाल. भोपाल मेट्रो ट्रेन यूटीओ यानी अन- अटेंडेंट ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम वाली है। इसे आगामी समय में एआइ आधारित सेंसर से ही संचालित किया जाएगा। अभी मैन्युअली ऑपरेशन होगा, लेकिन धीरे-धीरे ड्राइवरलेस तकनीक पर लाएंगे। 13 दिसंबर को मेट्रो का कमर्शियन रन प्रस्तावित है और कॉरपोरेशन इसी आधार पर तैयारी कर रहा है। हालांकि संचालन की अंतिम तारीख राज्य सरकार तय करेगी। प्रस्तावित तारीख के अनुसार ट्रेन चलती है तो एक सप्ताह में आप मेट्रो की सवारी कर पाएंगे।
आधे घंटे के अंतराल में मिलेगी ट्रेन
मेट्रो के एम्स से सुभाष नगर तक के 6.22 किमी लंबाई के प्रायोरिटी कॉरिडोर में यात्रियों को आधे घंटे के अंतराल में मेट्रो मिलेगी। तीन रैक इसके लिए तैयार की गई है। मेट्रो को शुरुआत में स्टॉप पर 40 सेकंड तक रोका जाएगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर में एम्स से सुभाष ब्रिज तक का सफर नौ से दस मिनट में पूरा कर दिया जाएगा। कारपोरेशन शुरुआत में रोजाना 20 हजार यात्रियों के अनुमान से तैयारियां कर रहा है।
पद्मनाभ नगर से भी सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेंगे
सुभाष नगर स्टेशन तक पद्मनाभ नगर, अशोका गार्डन व संबंधित क्षेत्रों की पहुंच बनाने एफओबी तैयार हो रहा है। बीते शनिवार को गर्डर लॉन्च की गई। अब सुभाष स्टेशन से जिंसी और पास के क्षेत्रों के लिए रास्ता बनाया जा रहा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बिग बॉस-19 फिनाले- ग्वालियर की तान्या हुई बाहर

ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार को रात 9 बजे से चल रहा है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ है। जिसमें सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल भी टॉप 5 में शामिल थीं। लेकिन, वह फिनाले में बाहर हो गई। बिग बॉस के घर में उन्होंने दावा किया था कि वह अपने साथ 150 बॉडी गार्ड्स लेकर चलती हैं। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे फीका है। यही नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर हैं।

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिग बॉस फिनाले से बाहर हो गईं। - Dainik Bhaskar
साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी
तान्या टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शुमार हैं। ग्वालियर के सिटी सेंटर साइड नंबर-1 में रहने वाली तान्या 12वीं पास हैं और खुद को बड़ा उद्यमी बताती हैं। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी हैं। बता दें, घर में 18 कंटेस्टेंट आए थे। अब 5 सदस्य गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था और पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

शहर विकास से जुड़े प्रोजेक्टों में तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएं

ग्वालियर – शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का कार्य तेजी से और गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। सचिन तेंदुलकर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाए। इसके साथ ही विभागीय समन्वय के साथ विकास परियोजनाओं को तेजी के साथ अमलीजामा पहनाया जाए। क्षेत्रीय सांसद भारतसिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान चंबल पेयजल परियोजना, रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य, सड़कों के नवनिर्माण, एलीवेटेड रोड पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चंबल पेयजल परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने, फिल्टर प्लांट निर्माण एवं अन्य कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये प्रति रविवार जैविक सेतु कार्यक्रम का आयोजन होगा

ग्वालियर -जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर जिला मुख्यालय पर जैविक सेतु कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत रविवार को संयुक्त कृषि परिसर रेसकोर्स रोड पर जैविक उत्पादों की बिक्री के लिये मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिले के किसानों ने अपने-अपने खेत पर जैविक खेती के माध्यम से उत्पादित फल, सब्जी एवं अन्य सामग्री का न केवल प्रदर्शन किया बल्कि विक्रय भी किया। कलेक्टर ने जैविक सेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जिले के किसान भाईयों से संवाद स्थापित कर जैविक खेती को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया।
आम नागरिकों को संयुक्त कृषि परिसर, रेसकोर्स रोड (मेला ग्राउंड के सामने) पर जैविक उत्पादों की बिक्री एवं क्रय के लिए विशेष स्थान उपलब्ध कराया गया है। इस पहल के माध्यम से जिले के जैविक कृषकों को अपने जैविक उत्पादों के प्रत्यक्ष विपणन का अवसर मिलेगा, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा तथा उपभोक्ताओं को शुद्ध, प्राकृतिक एवं रसायन-मुक्त कृषि उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नगर निगम ग्वालियर देगा Tax-अधिभार में 100% तक छूट

ग्वालियर. नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर और जलकर से जुड़े लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक साथ आयोजित होगी।
संपत्तिकर से संबंधित बकाया मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में विशेष छूट दी जाएगी। जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रुपये तक है, उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं 50 हजार से एक लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले मामलों में अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। एक लाख रुपये से अधिक बकाया वाले प्रकरणों पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
जलकर के मामलों में भी इसी तरह राहत दी गई है। जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रुपये तक होने पर अधिभार पूरी तरह माफ किया जाएगा। 10 हजार से 50 हजार रुपये तक के बकाया मामलों में 75 प्रतिशत छूट और 50 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट लागू होगी। यह छूट केवल एकमुश्त भुगतान करने पर ही मान्य होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिगबॉस -19 फिनाले की फाइनलिस्ट में, तान्या बोली थी हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्रायवर और 150 बॉडीगॉर्ड्स

ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार की रात 9 बजे से है। यह फिनाले मुंबई के गौरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित किया गया है। इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल रही है। अपने घर में उन्होंने दावा किया था िकवह अपने साथ 150 बॉडीगॉर्ड्स लेकर चलती है। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे भी फीका है। यहीं नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर है।

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिग बॉस फिनाले से बाहर हो गईं। - Dainik Bhaskar
तान्या मित्तल टॉप फाइव फाइनलिस्ट सूची में शुमार है। ग्वालियर के सिटीसेंटर साइड नम्बर 1 में निवास करती है। तान्या 12वीं पास है और स्वयं को बड़ा उद्यमी बताती है। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी है। ग्वालियर में उनके भाई अमृतेश लगातार उनके लिये प्रचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि घर में 18 कंटेस्टेंट आये थे। अभी 5 सदस्य गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वॉ सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू किया गया था। पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।
सुर्खियों में रहीं चंबल की तान्या मित्तल
ग्वालियर-चंबल अंचल के शहर की रहने वालीं तान्या अपनी बेबाक बातों और लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में दावा किया कि उनके 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके आगे फीके हैं। इस सीजन में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह तान्या मित्तल हैं। ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कोल्ड कॉफी पीना उनका शौक है। इतना ही नहीं जब उनको वकलावा खाने की इच्छा होती हैं तो वह सीधे दिल्ली पहुंचकर दुबई की फ्लाइट लेती हैं और वकलावा खाकर अगले दिन वापस ग्वालियर आ जाती हैं।
तान्या ने कहा कि उनके घर का वॉर्डरोब 2,500 वर्ग फीट का है, हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके किचन में ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट लगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वो कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं और

Newsमप्र छत्तीसगढ़

शांति और विकास की राह पर लौटे नक्सली, 10 हार्डकोर नक्सलियों का हथियारों सहित आत्मसमर्पण

नक्सलियों पर विभिन्न राज्यों में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था

भोपाल, -नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पण और पुनर्वास की नीति पर अमल के उत्साहजनक परिणाम लगातार सामने आने लगे हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने या कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी जा रही थी। इसी के परिणामस्वरूप 10 हार्डकोर, सशस्त्र और वर्दीधारी नक्सलियों ने भारत के संविधान पर विश्वास जताते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के समक्ष आधुनिक हथियारों जैसे AK- 47, इंसास राइफल, SLR, वाकी टॉकी सेट आदि सहित आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों पर विभिन्न राज्यों में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
शासन स्तर से निरंतर प्राप्त त्वरित सहयोग, सटीक इंटेलिजेंस, रणनीतिक सर्चिंग एवं लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियानों और स्थानीय समुदाय के बढ़ते विश्वास के परिणामस्वरूप नक्सली गतिविधियाँ लगातार सिमट रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रदेश को नक्सलवाद-मुक्त बनाने का लक्ष्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने इस उपलब्धि को हॉक फोर्स, जिला पुलिस, CRPF, कोबरा और स्थानीय प्रशासन के सुव्यवस्थित संयुक्त अभियानों का परिणाम बताया, जिसने मंडला–बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के इलाकों को लगभग सशस्त्र नक्सली गतिविधियों से मुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2025 को भी महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एम.एम.सी.) जोन की एक हार्डकोर सशस्त्र महिला नक्सली सुनीता पिता बिसरू ओयाम, निवासी गोमवेटा (छत्तीसगढ़) ने शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति पर विश्वास जताते हुए बालाघाट जिले में इंसास राइफल तथा हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था। वह मलाजखंड दर्रेकसा दलम में एसीएम थी और मध्यप्रदेश, गोंदिया एवं राजनांदगांव डिविजन में सक्रिय थी। सुनीता पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मध्यप्रदेश आत्मसमर्पण, पुनर्वास सह राहत नीति-2023 के अंतर्गत पहला ऐसा आत्मसमर्पण था। इस प्रकरण ने प्रदेश में नक्सली ढांचे के कमजोर होने के संकेत पहले ही स्पष्ट कर दिए थे। महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के प्रवक्ता अनंत उर्फ विकास नगपुरे पहले ही अपने दस सशस्त्र साथियों के साथ समर्पण कर चुके हैं, जिससे इस क्षेत्र में नक्सलियों का आधार और भी कमजोर हुआ है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

साइबर सेल ने 1 करोड़ 82 लाख रूपये के 736 मोबाइल ढूंढकर फरियादियों को वापिस लौटाये मोबाइल

ग्वालियर- पुलिस को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। थाना क्षेत्रों में गुम मोबाइलों को ट्रेस कराने हेतु निर्देशित किया गया। गुम मोबाइलों को साइबर सेल की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु लगाया गया।साइबर सेल की टीम को लगाया गया। साइबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माह जुलाई-दिसम्बर 2025 की अवधि मे ब्म्प्त् च्व्त्ज्।स् के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 736 मोबाइलों एवं टेबलेट को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से बरामद किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रूपये है।
इन आवेदकों को मिले गुम मोबाइल
1. लता कुशवाह-
जो एक गृहणी हैं व इनके पति प्लम्बर हैं मेहनत मजदूरी कर मोबाइल 2 माह पहले ही किस्तों पर उठाया था जो किराना की दुकान पर सामान खरीदते समय मोबाइल गुम हो गया था।
2. विनोद सिकरवार-
जो विकलांग हैं और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर मोबाइल लिया था, हजीरा पर दूध लेने गये थे उसी दौरान इनका मोबाइल गिर गया था।
3. नवीन माँझी-
जो निर्धन परिवार से आते हैं और टमटम चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं। टमटम चलाते समय इनका मोबाइल ग्वालियर में कहीं गिर गया था।
4. किशन लाल-
जिनकी अभी-अभी आर्मी में नौकरी लगी थी, और अचलेश्वर मंदिर पर दर्शन करते समय इनका मोबाइल गिर गया था।
5. पायल सोलंकी-
जो जीआरएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और इंदौर से ग्वालियर बस से ग्वालियर आ रहीं थी जब मोबाइल देखा तो मोबाइल नही मिला, उनका मोबाइल गुम हो गया था। इसी प्रकार अन्य आवेदकगणों के मोबाइल भी गुम हुये थे जिस कारण सभी बहुत परेशान थे।
अपना मोबाइल एसएसपी से प्राप्त कर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा उन नागरिकों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रषस्ति पत्र प्रदाय किये गये हैं जिनमें 01. किरन केन पत्नि विकास गुप्ता, 02. होतम सिंह कदम, 03. विजय सिंह तोमर, 04. अरुण राजावत शामिल हैं, जिन्होने जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करते हुये लावारिस मिले मोबाइलों को साइबर सेल मे आकर स्वयं जमा करा कर सराहनीय कार्य किया।
पुलिस की टीम ने ढूंढे मोबाइल
उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी साइबर सेल एसआई रजनी सिंह रघुवंशी, विश्वीर सिंह जाट, रुबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव, आशीष शर्मा, विपिन सिकरवार, देवेश शर्मा की भूमिका रही।