VISM हाॅस्पिटल ने लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर – कई मरीजों ने उठाया लाभ
ग्वालियर. VISM हाॅस्पिटल में को दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 80 से अधिक मरीजों के दांतो की निःशुल्क जाँच की। यह शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो कि दोपहर तक चला। VISM हाॅस्पिटल की डाॅ. प्रांजल सिंह, दंत रोग चिकित्सक ने मरीजों के दांतो की जांच की एवं इसके साथ उनको स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए।
उन्होंने बताया कि दांतो की सफाई में अगर लापरवाही बरती गई तो बहुत सी बीमारियों का खतरा रहता है। सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। एक ही ब्रश का प्रयोग न करें, हर तीन महीनें में ब्रश बदलें एवं हर छह माह में दांतों की जांच जरूर कराएं। जिसमें कुछ मरीजों के दांतो की सफाई भी की गई। VISM हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने इस मौके पर शिविर का लाभ उठा रहें मरीजों को बताया कि कुछ लोग दांतो से सम्बन्धित बीमारी को नजर अंदाज कर देते है जिससे बीमारियाॅ और बढ जाती है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन पर हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी।

