इंदौर 8वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर
इंदौर. मध्य प्रदेश का इंदौर शहर 8वीं बार देश में सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर को सबसे ज्यादा अंक मिले है। इंदौर नगर निगम और प्रशासन की टीम को दिल्ली में पुरस्कार दिया है। देश भर में स्वच्छता का मॉडल बन चुके इंदौर सहित सुपर लीग में शामिल शहरों के लिए अगले वर्ष से प्रतियोगिता में चुनौतियां बढना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इन शहरों को अब न सिर्फ अपने आपको साफ-स्वच्छ बनाए रखना है बल्कि किसी एक अन्य शहर को भी स्वच्छता में आगे लाना होगा।
इंदौर को किस शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी मिलेगी यह तो 17 जुलाई को ही तय होगा, लेकिन इतना तय है कि यह दूसरा शहर बी श्रेणी का होगा और अगले सर्वेक्षण में इस शहर को मिलने वाले अंक भी इंदौर के खाते में जुड़ेंगे। ऐसी स्थिति में प्रतियोगिता कठिन होना तय है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे इसके लिए तैयार हैं। इंदौर पहले भी कई शहरों को सफाई व्यवस्था के संबंध में सुझाव और सहयोग करता रहा है, लेकिन बदले नियमों के तहत अब इसे मान्यता मिल जाएगी।

