Newsराष्ट्रीय

प्लास्टिक की पॉलीथिन में चाय पैक कराना बेहद खतरनाक, इससे हो सकती हैं गभीर बीमारियों का जोखिम

नई दिल्ली. क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो ऑफिस की सीट पर बैठे-बैठे बाहर टपरी से चाय मंगवाते है। गर्म-गर्मा चाय की सुड़की मारते हैं। यह देखने मे ंतो काफी अच्छी महसूस होती है। क्योंकि ऑफिस में आराम से सीट पर बैठकर एसी की ठंडी हवा में बाहर की अदरक वाली गर्म-गर्म चाय पीना किसे पसंद नहीं होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी सेहत पर काफी नुकसान पड़ सकता है। लेकिन बाहर की चाय पीने से कैसे आपकी सेहत बिगड़ सकती है। क्या आप भी यहीं सोच रहे हैं।
बाहर से जब आप चाय लेकर ऑफिस में आते हैं तो चाय वाले भैय्या आपको प्लास्टिक की पन्नी में चाय पैक करके देते हैं। खौलती हुई गर्म चाय को जब आप प्लास्टिक में रखते हैं तो इसमें माइक्रो प्लास्टिक के कण चाय के साथ आपके शरीर में चले जाते हैं। जिससे आपको हार्मोनल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पॉलीथिन और प्लास्टिक के कप में खतरनाक केमीकल्स जैसे थैलेट्स, बिस्फेनॉल ए (बीपीए) और स्टाइरीन मोनामर्स चाय में घुल सकते है। यह सभी केमीकल्स हाई टेम्परेचर को नहीं झेल सकती हैं। अगर आपकी चाय या खाने की कोई भी चीज 60 डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म है तो इससे आपका खाना या चाय खराब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *