NewsUncategorized

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव, आधार ओटीपी के बिना नहीं होगा तत्काल टिकट बुक

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे से सफर करते हैं और अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं। आज से इससे जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस माह की पहली तारीख यानी 1 जुलाई से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग क लिये आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन को जरूरी कर दिया था। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिये आधार ओटीपी भी अनिवार्य होने जा रहा है। इस नियम के बदलाव से क्या फायदा होगा?
30 मिनट वाला यह नियम भी लागू
आम यात्रियों के लिये तत्काल टिकट आसानी से पाने के लिये भारतीय रेलवे की तरफ से किये गये नियम में बदलाव में एक और खास चेंज यह है कि अब तत्काल टिकट बुकिंग विंडो ओपन होने से पहले 30 मिनट तक एसी और नॉन एसी के लिये सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन आम यूजर्स को ही इजाजत होगी। जबकि एजेंट्स इसके बाद बुकिंग कर सकेंगे। गौरतलब है कि एसी क्लास के लिये तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन एसी के लिये 11 बजे शुरू होती है। इस बदलाव से आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलना आसान हो जायेगा।
तत्काल टिकट बुक से पहले आयेगा आधार ओटीपी
तत्काल टिकट के फर्जीवाड़े को रोकने के लिये रेलवे की तरफ से शुरू किये गये इस प्रोसेस के तत्काल टिकट बुकिंग बेहद आसान होगी। दरअसल, जब यूजर आधार कार्ड से लिंक आईआरटीसीटी अकाउंट से तत्काल टिकट बुक करेगा तो इस प्रोसेस से आधार के साथ उस यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी)आयेगा। इसे सब्मिट करने े बाद ही आपकी टिकट बुकिग कन्फर्म होगी, न केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बल्कि अब काउंटर से तत्काल टिकट कराने पर भी आधार और ओटीपी जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *