सार्वजनिक स्थानों से जप्त वाहनों को वास्तविक मालिकों को किया सुपुर्द
ग्वालियर। पिछले कई वर्षों से खडे हुए वाहनों के भौतिक सत्यापन के दौरान वाहन मालिक का पता करने के लिए एनआईसी सर्वर, व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल, इंश्योरेंस कम्पनी के माध्यम से इंजन, चेचिस नम्बर के द्वारा 10 वाहनों के वास्तविक स्वामी का पता लगाया गया और उक्त वाहनों को चालानी कार्यवाही उपरांत 9 जुलाई की दोपहर को एसपी धर्मवीर सिंह ने वाहन स्वामी को सुपुर्द किया जा रहा है। शेष वाहनों के वास्तविक वाहन स्वामियों की पतारसी कर उनको सुपुर्द किया जायेगा।
उक्त वाहनों में से एक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक डच्07डल्8729 जिसकी चोरी की एफ०आई०आर० क्रमांक 507/23 थाना बामौर जिला मुरैना में पंजीबद्ध थी। जिसे न्यायालय से आदेश प्राप्त कर सुपुर्द किया जा रहा है।
जप्त सुदा वाहन जिनकी सुपुर्दगी करना है
क्र. वाहन नम्बर वाहन का प्रकार वाहन स्वामी का नाम
01. MP07MP4811 Bike सुनील पुत्र जयचंद्र जैन
02. MP07MP0220 Bike मनोज पुत्र कैशव सिंह
03. MP07MU9066 Bike आनंद पुत्र लोकेन्द्र यादव
04. MP07MW7099 Bike शिवनाथ पुत्र साधु सिकरवार
05. MP07MY8729 Bike अरूण पुत्र सुरेश नट
06. MP07SG1511 स्कूटी शंकर पुत्र राधाबल्लभ अग्रवाल
07. MP07SP1107 स्कूटी मुन्ना खांन पुत्र नूर खांन
08. MP07R5840 ऑटो राजेश पुत्र कालीचरण कुशवाह
09. MP07R4306 ऑटो राकेश पुत्र मुन्नालाल गुप्ता
10. MP07R6102 ऑटो राकेश पुत्र फूलचन्द्र कुशवाह

