उन्नाव थाना प्रभारी लाइन अटैच, धवलसिंह चौहान को मिली जिम्मेदारी
दतिया. पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उन्नाव टीआई सब इंस्पेक्टर भास्कर शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह कार्यवाहक टीआई धवलसिंह चौहान को उन्नाव थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस मामले में आदेश गुरूवार की देर रात एसपी वर्मा ने जारी किया है। फेरबदल को विभागीय वजहों से लिया गया नियमित निर्णय माना जा रहा है। वहीं नये टीआई को तत्काल रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये है।

