Uncategorized

8वें वेतनमान की खबर ने चौंकाया, कर्मचारी बोले अभी तो 7वें का ही इंतजार

भोपाल. एक ओर शासकीय कर्मचारियों के लिए आठवे वेतनमान की तैयारी हो रही है, लेकिन दूसरी ओर निगम मंडल के कई संस्थानों में अभी सातवा वेतनमान का लाभ भी नहीं मिल रहा है, यहीं नहीं नियमित कर्मचारियों को न तो पेंशन की सुविधा मिल रही है और न अन्य सुविधाओं का लाभ, इसी प्रकार आऊटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।
रिटायरमेंट के बाद अवकाश नगदीकरण
निगम मंडल, बोर्ड के कर्मचारियों की समस्या को लेकर मप्र निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी समन्वय महासंघ द्वारा लगातार मांग की जा रही है। प्रदेश के निगम मंडलों की हालात काफी खस्ताहाल है, जो घाटे में चल रहे है। कई निगम मंडल के कर्मचारियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही रिटायर होने के बाद अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी सहित अन्य लाभ मिल रहे हैं। इसके चलते कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह है हालात
निगम मंडल, बोर्ड 84 हजार
नियमित कर्मचारी 35 हजार
आऊटसोर्स कर्मी 1 लाख से अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *