भाजपा का नये प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान 2 जुलाई को होगा, 1 जुलाई को नामांकन
भोपाल. मध्यप्रदेश भाजपा को 2 जुलाई को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल जायेगा। चुनाव के लिये 1 जुलाई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल होंगे। अगले दिन भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें नये अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जायेगा।
संगठन ने मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की जगह नये अध्यक्ष का चुनाव के लिये निर्वाचन कार्यक्रम तय कर लिया है। चुनाव की प्रक्रिया प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में होगी। वह 1 जुलाई को भोपाल में पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष के दावेदारों में आदिवासी वर्ग के नेताओं में बैतूल सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के नाम पर मंथन तेजी से शुरू हुआ है। वह बैतूल से दूसरी बार के सांसद और केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री है।

