Uncategorized

लिफ्ट गिरने पर रॉयल इन होटल के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज, लिफ्ट गिरने पर 4 लोगों के पैर हुए थे फ्रैक्चर

ग्वालियर. होटल रॉयल इन में 25 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट गिरने के मामले में नगर निगम के अधिकारियों की जांच और शिकायत के बाद ग्वालियर विश्वविद्यालय थाने में पुलिस ने होटल मैनेजर के खिलाफ लापरवाही बरतने पर धारा 289, 125ए बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया है। 6 जून को घटित इस घटना में 4 लोगों के पैर फ्रैक्चर हो गया था। जबकि एक अन्य को मामूली चोट आयी थी।
हंस एग्रो कंपनी के डीलर दतिया निवासी कौशलेन्द्र सिंह यादव, बुग्गापुरा निवासी नानूराम जाट, राजू गुप्ता और मोनू सिंह तोमर होटल के बेसमेंट में चल रहे कंपनी के सेमीनार में शामिल होने आये थे। इनके साथ एक अन्य व्यक्ति दोपहर 3 से 3.30 बजे के बीच लिफ्ट से ग्राउंड से तीसरे फ्लोर पर जा रहे थे। 25 फीट ऊपर जाने के बाद अचानक लिफ्ट का बायर टूट गया और वह तेजी से नीचे आ गयी थी।
जांच में मिलीं कई कमियां
लिफ्ट में सवार इन चारों लोगों के पैर में फैक्चर हुआ है। जिन्हें होटल स्टाफ ने आरोग्य हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के बाद नगालैंड के अधिकारी मौके पहुंचे थे और होटल की जांच करने पर कई अनियमितताएं सामने आईं। घटना के समय होटल के पास लिफ्ट चलाने के लिए नगर निगम की NOC भी नहीं थी। घटना के बाद से होटल का पूरा स्टाफ भाग निकला था। अधिकारियों ने जांच के बाद होटल को सील कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
घायल बोला- बेहोश था, पता नहीं किसने अस्पताल पहुंचाया
वहीं बुग्गा पुरा निवासी घायल नानूराम जाट का कहना था कि मैं ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर पर जा रहा था, तभी एक तेज धमाका हुआ और लिफ्ट नीचे आकर गिर पड़ी। लिफ्ट के अंदर करीब 5 लोग थे। जिनमें से चार लोगों का पैर टूट गया है। लिफ्ट गिरते ही पूरी लिफ्ट के अंदर अंधेरा हो गया था। हम बेहोशी की हालत में थे। मालूम नहीं हमें अस्पताल किसने पहुंचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *