Uncategorized

लव अफयर से नाराज दादा ने पोती का मार डाला, कट्टे से सिर पर चलाई 3 गोली

मुरैना. 19 वर्षीय युवती मलिश्का की हत्या का आरोप उसके दादा पर ही है। दादा उसके अफेयर से नाराज थे। पोती के सिर से कट्टा सटाकर 3 गोली मारी और इसके बाद पुलिस के सामने झूठी कहानी बनाई। शक होने पर पुलिस ने दादा से सख्ती से पूछताछ की। जिससे हॉरर किलिंग का मामला सामने आ गया है। दादा ने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ घटना को अंजाम दिया थां।
जौरा के बदरपुरा में सोमवार की रात को मलिश्का की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दादा सिरनाम सिंह पुलिस के पास पहुंचा और ऐसा बताया कि पोती माता-पिता के साथ मलिश्का ने कहा मैंने इसे पहचान लिया है। यह कहते ही एक हमलावर ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिया, सिर के पीछे और दोनों कानों पास 3 गोलियां लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गये। आरोपी दादा ने यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है। उसी ने बदला लेने के लिये पोती को मारा है। पुलिस को दादा के बात करने के लहजे से शक हो गया।
दूसरे समाज के लड़के से  था लव अफेयर
मलिश्का अपने चाचा के साले सूरज कड़ेरा के साथ रिश्ते में थी। परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि दोनों एक ही समाज के थे और रिश्तेदारी भी थी, लेकिन मलिश्का का गांव के ही नरेश त्यागी के बेटे सौरभ से अफेयर हो गया। जब परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया। मलिश्का नहीं मानी। माता-पिता ने उसके इस रिश्ते को भी स्वीकार लिया, लेकिन दादा सिरनाम सिंह को समाज और गांव में बदनामी का डर था। क्योंकि पहले पोती का एक रिश्ता टूट चुका था और अब सौरभ दूसरे समाज का था। सिरनाम सिंह ने पोती की हत्या करने का मन बना लिया। उसने नरेश त्यागी से कहा कि मलिश्का पहले ही रिश्तेदारी में हमारी नाक कटवा चुकी है। अब तुम्हारे बेटे के साथ रहकर तुम्हें भी बदनाम करेगी। इसके बाद दोनों ने मलिश्का की हत्या की प्लानिंग की। सिरनाम सोमवार रात करीब 9.30 बजे पोती को गांव के बाहर मुख्य रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास ले गया। सिरनाम ने उसके सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं। इसके बाद भागकर घर आ गया। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे भागकर घर आते देख लिया था, जिसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *