Newsअंतरराष्ट्रीय

बैलिस्टिक मिसाइल की वर्षा हुई यूक्रेन पर, ड्रोन से हमला रूस ने दिया यूक्रेन के ऑपरेषन स्पाइडर वेब का करारा जवाब

नई दिल्ली. रूस ने यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का करारा जवाब दिया है। रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करते हुए कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन दागे है। यह हमला रणनीतिक रूप से समन्वित था और इसमें रूस ने एक साथ कई ठिकानों को निशाना बनाया है। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ तिमुर त्काचेंकों के अनुसार गिरते हुए मलबे और ड्रोन हमलों से कई इमारतों में आग लग गयी। त्काचेंको ने आरोप लगाया है कि रूस ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। जिससे सोलोम्यांस्की जिले की एक ऊंची इमारत को क्षति पहुंची है।
सीएनएन के अनुसार यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया है। यह जानकारी वायुसेना ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर शेयर की । हमले के दौरान राजधानी कीव में कई ठिकानों पर विस्फोट और आग लगने की घटनायें सामने आयी है।
रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला
दरअसल, यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने हाल ही में रूस पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की थी। यूक्रेन ने रूस के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया था। जमीन पर मौजूद 41 रूसी बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था। अनुमान के अनुसार रूस के 30 फीसदी से अधिक बमवर्षक बेड़े टीयू-95 टी-22 और ए-50 हवाई रडार को यूक्रेन के ड्रोन अटैक से नुकसान हुआ था। अब रूस ने अपने इस नुकसान का बदला ले लिया है। यूक्रेन की तरफ से यह हमले ऐसे वक्त में किये गये थे। जब वह रूस के साथ जंग के चौथै साल में है। 2 जून को इस्ताबुल में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर से ठीक पहले इन्हें अंजाम दिया गया था। 16 मई को पहले दौर में दोनों पक्षों के बीच कैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली हुई थी।
रूस ने किया था बदले का ऐलान
यूक्रेन के इस हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन के करीबी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि जो लोग चिंतित हैं और प्रतिशोध का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें चिंतित होना चाहिए – यह एक सामान्य व्यक्ति की भावना है. प्रतिशोध अवश्य होगा. मेदवेदेव के इस बयान से स्पष्ट है कि रूस इस हमले को हल्के में नहीं लेने वाला है और वह इसका जवाब देने की योजना बना रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *