जम्मू कश्मीर में NIA का बड़ी कार्रवाई, 12 जगहों पर मारे छापे
जम्मू कश्मीर. आतंकवादियों की घुसपैठ से जुडे एक मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बडी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर में एनआईए का 12 जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है।
आतंकवादियों के ठिकानों पर की जा रही तलाशी
बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाईब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर तलाश की जा रही है। इन संगठनों के समर्थकों और कैडरों के परिसरों की भी इस कार्रवाई के तहत तलाशी ली गई।
पिछले साल दर्ज किया था मामला
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद से जुडे आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के माध्यम से भारतीय सीमा में घुसपैठ की सूचना पर केस दर्ज किया था। यह केस 24 अक्टूबर को दर्ज किया गया था।

