कुछ ही घंटों में अनडॉकिंग, 17 घंटे की यात्रा और सुबह 3.24 बजे होगी लैंडिंग
नई दिल्ली. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगवार को अंर्तराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापिस धरती के लिये रवाना होने वाले है। जिस पर पूरी दुनिया की नजर है। दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापिसी के बाद अंतरिक्ष में 9 माह की यात्रा समाप्त होगी। सुनीता बिलियम्स, बिल्मोर और 2 अन्य क्रू 9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की ओर वापिस लौट रहे है। भारतीय समयानुसार 18 मार्च की सुबह 10.35 बजे पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक किया जायेगा।

