Newsखेलमप्र छत्तीसगढ़

बैजाताल पर “गोल इन साड़ी 2025” महिला फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

ग्वालियर – नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल बैजाताल में गोल इन साडी 2025 का आयोजन किया गया। जहां महिलाएं साड़ी में फुटबॉल खेलती नजर आई और साडी पहनकर रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल दागे। जिस में रिसाइकिल बिन क्वीन टीम विजयी रही। इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, एमआईसी सदस्य गायत्री सुधीर मंडेलिया, पार्षद संजीव पोतनीस प्रमोद खरे, जनप्रतिनिधि अजय तिवारी, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजय राज आदि उपस्थित रहे।
बैजाताल पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि इस बार हमें शहर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाना है इसके लिए सभी शहर वासियों का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता एक दिन की बात नहीं है यह प्रतिदिन का कार्य है। घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिन में कचरा वाहन में ही डालें तथा सभी शहरवासी शहर में स्वच्छता को लेकर फीडबैक भी जरूर दें।
बैजाताल पर आयोजित गोल इन साडी 2025 में दो टीमों ने भाग लिया बायोडिग्रेडेबल एवं रिसाइकिल क्वीन्स टीम की महिलाओं ने फुटबॉल मैच खेला। जिसमें दोनो टीमों ने एक भी गोल नहीं करने पर पेनल्टी सूट आउट में बायोडिग्रेडेबल टीम ने एक गोल किया तथा रिसाइकिल क्वीन्स ने दो गोल कर मैच को जीता।
इसके उपरांत छोटे-छोटे बच्चे ने स्वच्छता वॉक कर स्वच्छता का संदेश दिया ग्वालियर मैं पौधारोपण कर ग्वालियर को हरा-भरा बना रहे है उनके द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं कों पौधे भेंट किए तथा स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य कर रही नम्रता सक्सेना कपड़े से बने थैलें सभी को वितरित किए और अंकिता कलसिया जिनकी आवाज कचड़े की गाड़ी मैं स्वच्छता गान सुनते है उन्होंने स्वच्छता गान की प्रस्तुति दी। साथ ही स्वच्छता मैं विशेष योगदान करने वाले समाजसेवी और संस्थाओं को सम्मानित किया गया तथा सभी ने ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर 01 पर लाने के लिए सिटीजन फीडबैक भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *