‘‘सेफ क्लिक’’ से वर्तमान समय में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से किया जागरूक
ग्वालियर। 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में आज चतुर्थ दिन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देष पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के प्रमुख स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सार्वजनिक स्थानों पर सायबर अपराध पर संस्थानों में क्विज़/निबंध प्रतियोगिता, जनता की बाइट्स एवं सायबर एक्सपर्ट की बाइट्स इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गये।
साइबर सेल के एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित स्टूडेंट एवं कॉलेज के प्रोफेसर तथा स्टाफ को सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के उद्देषों से अवगत कराते हुए वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को पुरानी केस स्टडी(सच्ची कहानी) से भी अवगत कराया गया कि किस प्रकार साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर साइबर ठगी करते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित स्टूडेंट, स्टाफ को डिजीटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधड़ी और सायबर अपराध होता है जिसका शिकार वही बनता है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिये आप डिजीटल अरेस्ट जैसे अपराधों से सावधान रहे और अपने परिचितों को भी जागरूक करें।
छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित किये गये और उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर षिकायत दर्ज करायें। इसके साथ ही सोषल मीडिया तथा मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी रखने की समझाइस दी गई।
आज पुलिस लाईन ग्वालियर में जनरल परेड उपरान्त अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा अभियान सेफ क्लिक के बारे में जानकारी दी गई और इस अवसर पर पुलिस कर्मियों से साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में प्रष्न भी किये गये।