सैक्स रैकेट पुलिस की सेटिंग से हो रहा था संचालित, मैनेजर बोलता था पुलिस को महिना देते हैं, सेंटर में दिल्ली, यूपी, बंगाल से बुलाता था कॉल गर्ल्स
ग्वालियर. एक स्पा सेंटर पुलिस की सेटिंग का हवाला देकर सेक्स रैकेट चला रहा था। मैनेजर सहित स्टाफ के लोग कस्टमर्स को यकीन दिलाते थे कि यह जगह पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि वह पुलिस को महिना देते हैं । ’’द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी नाम का यह स्पा और मसाज पार्लर एसपी कार्यालय के ठीक पीछे पटेल नगर में संचालित किया जा रहा था। रविवार की दोपहर पुलिस ने छापामार कर यहां 6 युवतियों सहित 10 पुरूषों का दबोचा है। इनमें 2 ग्राहक भी शामिल थे जो आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कॉल गर्ल्स को दिल्ली से बुलाकर एक महिना के कॉन्ट्रैक्ट पर काम कराया जाता था। एक माह के बाद इन्हें बदल दिया जाता था। कॉल गर्ल्स को प्रति ग्राहक एक हजार रूपये मिलते थे। स्पा मैनेजर ने बताया कि वह ग्वालियर में पिछले 4 माह से सेक्स रैकेट चला रहा था। कुछ ही दिन में अड्डा बदलने वाला था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया। दिल्ली के अलावा बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा के साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी देह व्यापार में शामिल थी।
मसाज के साथ एस्कॉर्ट सर्विस की भी बात
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ’द हीलिंग हैंड समाज थैरेपी स्पा एंड मसाज सेंटर में सैक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने मानव तस्करी की आशंका भी जताई थी। इस पर क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस की टीम बनाई। एक सिपाही को पंटर (ग्राहक) बनाकर मसाज पार्लर में भेजा गया। नोटों के सीरियल नम्बर दर्ज कर उसे ढाई हजार रूपये दियेगये। पंटर ने स्पा सेंटर में मसाज के साथ अन्य सर्विस भी लेने की बात कहीं। इस पर मैनेजर ने उसे लड़कियां दिखाई। डील फिक्स होने पर पंटर ने भुगतान कर दिया। उसका इशारा मिलते ही पुलिस ने छापा मार दिया।
किराये के मकान में संचालित कर रहे थे स्पा सेंटर
पुलिस के छापे में 6 कॉल गर्ल्स, 2 ग्राहक और मैनेजर सहित संचालक को हिरासत में लिया है। एक पेटी आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब-किसाब की डायरी और नगर रूपये बरामद किये गये। पूछताछ में मैनेजर ने अपना नाम देवेन्द्र शर्मा निवासी मुंबई बताया है। उसने यह भी बताया है कि वह यहां 25 हजार रूपये में नौकरी करता है। सेंटर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराये पर दिया है। पकड़े गये ग्राहकों के नाम संकेत बंसल और देवेन्द्र गुर्जर यह दोनों ग्वालियर के निवासी है।

