Newsराष्ट्रीय

NIA की हिरासत से मुफ्ती खालिद को छुड़ाने पर 110 लोगों पर FIR

झांसी. NIA  की हिरासत से मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने और अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। गुरूवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने महिलाओं सहित 110 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें 10 नामजद है। कोतवाल शैलेन्द्रसिंह की एप्लीकेशन पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वीडियो की सहायता से आरोपियों की पहचान की जा रही है। दरअसल एनआईए ने बुधवार को विदेशी फंडिंग, जैश-ए- मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार-प्रसार से जुड़े मामले में मुफ्ती के घर पर छापा मार कर कार्यवाही की है।
8 घंटे की तलाश और पूछताछ की और गुरूवार की सुबह जब मुफ्ती को अपने साथ ले जानी लगी तो भीड़ उग्र हो गयी। भीड़ ने मुफ्ती को हिरासत से छुड़ाकर मस्जिद से अन्दर ले गयी। इसके बाद यूपी पुलिस और एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची। समझा-बुझाकर शहर काजी के भतीजे मुफ्ती को अपने साथ ले गयी और पुलिस लाइन में बन्द कमरे में मुफ्ती से 7 घंटे पूूछताछ की। उनसे 20 प्रश्न पूछे और बाद में मुफ्ती को छोड़ दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *