LatestNewsराज्य

ग्वालियर में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, बची 3 लोगों की जान

ग्वालियर. देर रात हाईवे पर एक कार की रफ्तार कुछ पल के लिए दहशत बन गई। अचानक कार की गति से चालक का नियंत्रण हट गया। कार हवा में लहराते हुए दो बार पलटने से बची और आखिर में डिवाइडर में जा घुसी, हालांकि कार डिवाइडर से टकराते ही एयरबैग खुल गए जिससे कार में सवार सभी की जान बच गई। यह घटनाक्रम हजीरा थाना के सामने मल्लगढा चौराहा पर हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त कार पर ओवर स्पीड के आठ चालान निकले है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार सवार किस रफ्तार से गाडी चला रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एयरबैग के कारण बची जान
रविवार देर रात मुरैना की ओर से एक हुंडई वरना कार (नंबर MP07 CF-4611) आ रही थी, जिसमें तीन से चार लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, ये युवक मुरैना रोड के जलालपुर में पार्टी करने के बाद वापस लौट रहे थे। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह दो बार पलटने से बची, लेकिन आखिर में कंट्रोल होकर डिवाइडर से टकरा गई। रात के करीब 3 बजे अचानक तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और हजीरा थाना से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को सुरक्षित निकाला।
कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के समय कार में सभी एयरबैग खुल गए थे, जिस कारण कार में सवार तीनों युवक गंभीर चोट आने से बच गए। अगर हादसे के समय एयरबैग नहीं खुलते तो फ्रंट सीट और ड्राइविंग सीट पर सवार युवकों की जान नहीं बचती। हादसे के बाद कार की हालत ऐसी थी कि उसे एक फीट भी नहीं हिलाया जा सकता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *