इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर बमों से किया हमला, रक्षामंत्री बोले -दुश्मन ने पार की हदें
तेल अवीव. उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर की तरफ 2 फ्लेश बम दागे गये जो बगीचे में गिर गये। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एक बयान में कहा गया है कि न तो नेतन्याहू और न ही उसका परिवार उस समय घर में मौजूदा था और किसी कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इजरायली रक्षामंत्री इजरायल काट्ज ने रविवार की सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि घटना सभी लाल रेखाओं को पार कर गयी है। काट्ज ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने के लिये कहा है। इजरायल के राष्ट्रपति हर्जोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा है कि जांच चल रही है। सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्यवाही सभी सीमाओं को पार कर गयी है। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है।
अक्टूबर में किया था ड्रोन हमला
इससे पहले अक्टूबर में कैसरिया में पीएम नेतन्याहू के घर की एक ओर ड्रोन लांच किया गया था। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तर में, इजरायली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ जंग लड़ रही है। शनिवार की घटना की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।