ABVIIITM में 2 दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
ग्वालियर -अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (ABVIIITM) में 15 से 16 नवंबर के बीच टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा प्रायोजित “एआई-ड्रिवन साइबरसिक्योरिटी इनोवेशन फॉर एंटरप्राइजेज” कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन सिंह और टीआईआईसी के सलाहकार प्रो. अनुराग श्रीवास्तव और समन्वयक तथा डॉ. मनोज दास के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में संस्थान के 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला में उद्योग विशेषज्ञ डॉ. विशाल सरस्वत, श्री अंबर शाह, डॉ. अमितेश राजपूत और अन्य ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. देबंजन साध्या और डॉ. संतोषसिंह राठौर थे। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई।

