किसके नाम पर वोट मांगे, यह हमारी मर्जी, रैली में पीएम का फोटो न लगाने पर बोले-नवाब मलिक
मुबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। सूबे का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘बटेंगे न कटेंगे’’ नारे को लेकर अजित पवार ने सवाल उठाये है। अजित ने कहा है कि महाराष्ट्र शिवाजी, अम्बेडकर, शाह जी महाराज की धरती है। महाराष्ट्र में बाहर के लोकर आकर ऐसे विचार बोल जाते हैं। दूसरे राज्यों के भाजपा के सीएम तय करें कि उन्हें क्या बोलना है। इसके साथ ही उनकी पार्टी के नेता नबाव मलिक ने कहा है कि जो लोग इस तरह के बयान दे रहे है। उन्हें इसका लाभ नहीं, बल्कि नुकसान होगा। शिवसेना सेना संजय निरूपम ने कहा था कि अजीत दादा नहीं समझ रहे हैं। लेकिन आगे समझ जायेंगे। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह लाइन बिल्कुल ठीक है। इस पर नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना का नजरिया बदल रहा है।
नकारात्मक राजनीतिक स्वीकार नहीं करेंगे
अजित पवार के बयान को लेकर नवाब मलिक ने कहा है कि हमारी पार्टी की विचारधारा साफ है। हम धर्म पर आधारित राजनीति नहीं करने हमें ऐसी पॉलिटिक्स स्वीकार नहीं है। हमारे धर्म निरपेक्षता औरे लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते है। हमारा स्पष्ट मत है कि अगर कोई ऐसा बयान देता है तो वह गलत है। उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता ही भारत की एकता का मूलमंत्र हे। चुनाव में ऐसे बयान देने से उसकी चर्चा हो जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि एकता ही सबसे बड़ा मंत्र है। अगर कोई नकारात्मक राजनीतिक करेगा तो लोग उसे स्वीकार नहीं करते, यूपी का नतीजा दर्शाता है कि ऐसे बयानों को लोगों को लोगों की सहमति नहीं है।