पिच खोदने जा रहे 20 हिमस कार्यकर्त्ता पुलिस हिरासत में
ग्वालियर. बुधवार की शाम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहुंचते ही हिन्दू महासभा ने प्रदर्शन किया। हिन्दू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी। बांग्लादेश की टीम के आने पर विरोध करेंगे।
इसी के तहत हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ता सड़क पर झण्डे लेकर उतर गये। उन्होंने बांग्लादेश वापिस जाओं के नारे लगाये। प्रदर्शन करते हुए हिन्दू महासभा अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए। हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ता स्टेडियम की पिच खोदना चाहते थे। लेकिन इसके पहले ही महाराज बाड़े पर पुलिस ने उन्हें रोका और लगभग 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

