अंतिम सूर्य ग्रहण, रिंग ऑफ फायर के दुष्प्रभाव से 2 अक्टूबर को रहना होगा संभलकर
नई दिल्ली. 2 अक्टूबर 2024 को इस साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है। कई ज्योतिषियों का मानना है कि यह सोलर इक्लिप्स 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण है लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा, लेकिन ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि भले ही यह भारत में नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन साल के दूसरे सूर्य ग्रहण का कुछ राशियों पर विशेष दुष्प्रभाव पडेगा। इन्हें संभलकर रहना होगा।
कब लगेगा सूर्य ग्रहण
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9.13 बजे से शुरू होगा और देर रात 3.17 बजे संपन्न हो जाएगा।

