ग्वालियर-सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह नृत्यांजलि आईपीएससी. डांस फैस्ट के द्वितीय दिवस का भव्य शुभारम्भ हुआ। प्रसिद्ध 16 विद्यालयों मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 अन्य विद्यालय क्रमशः मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर , हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, राजकुमार कॉलेज रायपुर , यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल , एल के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन , पाइनग्रूव स्कूल सोलन, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द आसाम वैली स्कूल तेज़पुर और द दून स्कूल देहरादून ने भाग लिया। यह समारोह सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजया शर्मा उपस्थित थी। निर्णायक मंडल के रूप में लवकेश धालीवाल , प्रफुल्ल सिंह गहलोट तथा सुश्री वैशाली गुप्ता उपस्थित थी।
आज कोरियोग्राफी रंगमंच प्रतियोगिता और कत्थक कुंभ संपन्न हुआ
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कोरियोग्राफी रंगमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ” रंगमंच” एक समूह कोरियोग्राफी कार्यक्रम था जो भारतीय काल के नाटकों, सिनेमाई कृतियों और वीरता, विरासत और इतिहास की पौराणिक गाथाओं के इर्द-गिर्द घूमता था, जिसमें स्कूलों ने गीतात्मक या बॉलीवुड गीतों के उपयोग के बिना नृत्य के माध्यम से चित्रण करने के लिए एक उपयुक्त विषय का चयन किया था , परंतु वाद्य बॉलीवुड संगीत की अनुमति थी। प्रतिभागी किसी भी शैली के नृत्य या नृत्य रूपों के मिश्रण का प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र थे। प्रत्येक टीम से 6-8 प्रतिभागियों ने भाग लिया । स्कूलों ने 8-10 मिनट तक का प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
कल 31जुलाई को वेस्टर्न डांस बीट्स ऑफ़ चेंज प्रतियोगिता 9 बजे प्रारम्भ होगी। नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्टका समापन समारोह 12 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि अपना उद्बोधन प्रस्तुत करेंगी । समापन समारोह में विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किए जाएगे। प्राचार्या- श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्या-श्रीमती गरिमा सांधु, कविता पिल्लई, मीडिया प्रभारी – वैशाली श्रीवास्तव, शालिनी अग्रवाल, निधि चतुर्वेदी, उर्वशी पांडे गीता कोहली , तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।