LatestNewsराष्ट्रीय

शातिर नकबजन गैंग से 3 बाइक सहित 5 लाख रूपये सामान बरामद-रवि भदौरिया, सीएसपी

ग्वालियर. शातिर चोर व नकवजन गैंग को बर्स्ट कर 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3 मोटरसाईकिल, सोने व चांदी की ज्वेलरी समेत 5 लाख रूपये का सामान जब्त किया है। यह जानकारी सीएसपी रवि भदौरिया और नागेन्द्र सिकरबार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
गौरतलब है कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी अमित सांघी ने अधिकारियों ने अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये थे और इसके लिये विशेष टीम गठित की गयी। एसपी के कहने पर पहली कामयाबी हजीरा पुलिस के खाते में आई। हजीरा पुलिस ने चोरों के संगठित गैंग को पकड़ कर कब्जे से माधोगंज में चोरी 2 मोटरसाईकिल, थाटीपुर से चोरी की एक बाइक और एलईडी टीव जब्त करने के साथ ही बहोड़ापुर में दिनदहाडे सनसनीखेज नकबजनी का पर्दाफाश किया गया है। एएसपी पंकज पांडे, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, टीआई हजीरा आलोक परिहार ने संयुक्त रूप से पुलिस थाना हजीरा टीम ने चोरों के खिलाफ नकेल कसने का जाल फैलाया है। 9 अगस्त की शाम खबर मिली कि चोर गैंग चोरी का माल बेचने की फिराक में 9 नम्बर पुलिया से सीएनजी पेट्रोल पंप से होते हुए ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रहे हैं।
हजीरा पुलिस ने मुरैना रोड पर और बहोड़ापुर पुलिस जलालपुरा पर घेराबन्दी कर पंट्रोप पंप के सामने से शातिर चोर व नकबजन चमूना जाटव, मनजीत जाटव और रवि पटेल को गिरफ्तार कर 3 बाइक, सोने व चांदी की ज्वेलरी समेत कुल 5 लाख रूपये का सामान बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *