ग्वालियर में तांत्रिक के चंगुल में फंसी मेडिकल छात्रा
ग्वालियर. तंत्र-मंत्र से परिवार को पेरशानियों से मुक्ति दिलाने के चक्कर में मेडिकल छात्रा तांत्रिक के जाल में फंस गई। तीन दिन में एक लाख रुपए गंवा दिए। घर-परिवार के हालात तो नहीं बदले उल्टा तांत्रिक ने धमकाया कि अगर ऊंट की बलि नहीं चढाई गई तो उसका परिवार ही खत्म हो जाएगा। जब इसके लिए रकम का इंतजाम करने परिजन को सारा वाकया बताया तो उन्होंने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने बलि के लिए रकम लेने आए तांत्रिक को दबोच लिया। थाटीपुर निवासी पूर्वा मेडिकल की छात्रा है। वह 7 दिन पहले कॉलेज के लिए टेम्पो में बैठी तो उसमें तांत्रिक सुल्तान बाबा का विजिटिंग कार्ड मिला। उसमें लिखा थ्रर परिवार, नौकरी और जीवन की सभी तरह की बाधाओं का शर्तियां समाधान तंत्र साधना से किया जाता है। उसने अपने परिवार के हालात सुधारने के लिए कार्ड पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया।
ऊंट की बलि चढाने 89 हजार मांगे
सुल्तान बाबा ने कहा कि समस्या को जड से खत्म करने अब तंत्र शक्ति का प्रयोग करना होगा। इसके लिए ऊंट की बलि चढानी होगी। इस पर 89 हजार रुपए का खर्चा आएगा। 86 हजार रुपए में ऊंट मिलेगा, तीन हजार रुपया कल्लू कसाई मेहनताना लेगा। इसके बाद डर बताया कि अगर बलि नहीं दी तो तंत्र शक्ति उलटे पूर्वा और उसके परिवार को खत्म कर देगी। इससे घबराई पूर्वा ने 20 हजार रुपया नकद और 20 हजार ऑनलाइन सुल्तान बाबा के खाते में ट्रांसफर किए बाकी रकम का इंतजाम नहीं हुआ तो परिजन से मांगे।
पैसा देने बुला बाबा को दबोचा
परिजन को सारी बात मालूम चली तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। फिर पूर्वा और उसके परिजन ने तांत्रिक को बकाया रकम देने फूलबाग पर बुलाया। पडाव पुलिस को भी सूचना दे दी। सुल्तान पैसा वसूलने आया तो उसे परिजन और पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि सुल्तान मेरठ का रहने वाला है।

