Newsराजनीतिराज्य

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर घमकी देकर ठगी करने का आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर – फरियादी राजकुमार शर्मा निवासी हाथीखाना रोड गली नंबर 1, तिकोनिया मुरार ने 3 मार्च को मेरे मोबाइल नम्बर पर एक फोन आया कि मैं क्राइम ब्रांच ग्वालियर से बोल रहा हूँ, आपकी पैसों से संबंधित शिकायत आई है, आपको लडकों को पैसे देना थे आपने नहीं दिये शिकायत साहब के पास आई है साहब ने मुझे इसे डील करने के लिये बोला है, जब मैंने उससे पूछा कि किसने शिकायत की है, तो उसके द्वारा शिकायत करने वाले का नाम नहीं बताया ना ही साहब का नाम बताया तथा मुझे सोमवार को क्राइम ब्रांच ऑफिस आकर मिलने के लिए कहा गया और उसने अपना नाम आशीष गुर्जर बताया। मुझे बातचीत में वह व्यक्ति क्राइम का पुलिस वाला नहीं लगा जब मैने शिकायत करने के लिए थाना में पता किया तो पता चला कि आशीष गुर्जर नाम का कर्मचारी थाना क्राइम ब्रांच में या वरिष्ठ कार्यालयों में तैनात नहीं है।
एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक द्वारा उक्त शिकायती आवेदन पत्र के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। पतारसी के दौरान पुलिस टीम ने फरियादी के पास आये नम्बर की डिटेल्स व तकनीकी जानकारी एकत्रित की तो उस नम्बर की व्हाट्सएप पर पुलिस की वर्दी पहने और बंदूक लिये डी.पी. लगी हुई दिखी एवं वह नम्बर ग्वालियर में ही एक्टिव होना पाया गया। जिस पर से पुलिस टीम ने फरियादी से उक्त आरोपी के नम्बर पर कॉल करवाकर उक्त आरोपी को मिलने के लिये सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम ब्रांच ग्वालियर के बाहर मिलने के लिये बुलाया गया। पुलिस टीम ने व्हाट्सएप डीपी पर लगी फोटो से मिलते हुलिये के व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में खुद को ग्राम लकारा झॉसी उ0प्र0 का रहने वाला बताया है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह ग्वालियर में पिछले 10 बर्षो से टूर एंड ट्रेवल्स कंम्पनी में काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *