MPEB-लाइनमैनों को सम्मानित कर मनाया लाइनमैन दिवस
ग्वालियर -लाइन मैन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर वृत्त के महाप्रबंधक इन्जी. नितिन मांगलिक की अध्यक्षता में शहर वृत्त ग्वालियर एवं संचा/संधा. वृत्त के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 30 लाइनमैनो को पुष्पहार, शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन हिमांशु वासुदेव उपमहाप्रबंधक (मासं.) शहर वृत्त के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक सेंट्रल डिवीजन गगन देव कुमार, उपमहाप्रबंधक नगर संभाग पूर्व राहुल साहू, उपमहाप्रबंधक नगर संभाग दक्षिण अजीत राजपूत , उपमहाप्रबंधक नगर संभाग उत्तर श्रीवास यादव , उपमहाप्रबंधक संधारण संभाग नितिन छीपा , आरके कौशिक , अमरेश शर्मा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

