दिल्ली में 86 सेंटर्स में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली. दिल्ली में फैसली हिंसा के कारण दिल्ली सरकार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है इसके साथ ही सीबीएसई ने 26 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का आपात आदेश जारी किया है। 10वीं और 12वीं सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही है और इस बीच दिल्ली में फैली हिंसा कई छात्रों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर रही है।
हिंसा के कारण कई स्कूलों को बंद कर परीक्षाएं टाल दी गई
मंगलवार को हिंसा प्रभावित चंदू नगर में परक्षा का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने सीबीएसई से कहा था कि वह चंदू नगर में परीक्षा करवाने या नहीं करवाने पर फैसला ले। दिल्ली आई कोर्ट ने 10वी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सेंटर बदलने की याचिका पर सुनवाई की। पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण कई स्कूलों को बंद कर परीक्षाएं टाल दी गई। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। दूसरी तरफ दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे साथ ही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

