LatestNewsराष्ट्रीय

69 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया

ग्वालियर किल कोरोना अभियान के तहत जोन 12.13 के वार्ड 45, 56, 57, 58, 59 में सर्वे में पाए गए सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के व्यक्तियों का कोविड .19 टेस्ट सनातन स्कूल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने में 69 व्यक्तियों का इंसीडेंट कमान्डर कुलदीप दुबे के नेतृत्व में विशेष एमएमयू टीम मुरार के नोडल ऑफिसर डॉ अमित रघुवंशी एवं डॉ हरेंद्र सिंह के द्वारा गठित दल के प्रभारी डॉ ऋषभ लेखी एवं डॉ अभिमन्यु, डॉ प्रिया सिंह, डॉ मेघना सिंह, हेल्पर कन्हैया, प्रशासन की ओर से आरआई होतम सिंह यादव एवं शिवदयाल शर्मा पटवारी रामलखन सिंह गुर्जर, करनसिंह तोमर, महिला बाल विकास की ओर से आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक कुसुम तोमर, श्रीमती ममता हंस, नगर निगम की ओर से जोनल ऑफिसर सतेन्द्रसिंह सोलंकी, टीसी रमेश शर्मा वार्ड के नोडल ऑफिसर दीपक शर्मा, राकेश टैंगोर, आरऐन गुप्ता, श्रीमती चारु चित्रा, मल्लिका गौर, पुलिस विभाग की ओर से अवधेश तोमर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *