एसडीएम के द्वारा 4 नोटिस जारी होने बाद भी यातायात जाम से परेशान है पटेलनगर निवासी
ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित आवासीय परिसर कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। जब इन होटलों में शादी समारोह या अन्य सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं तो आने वाले आगुन्तक स्थानीय निवासियों के दरवाजों पर वाहन खड़े कर देते हैं इस दौरान वह वहां पर शराब पीते हैं और वही पर टॉयलेट करते हैं। जिससे वहां पर रहने वाले निवासियों को आकस्मिक रूप से आने वाले विपित्तयों के समय घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सिटीसेंटर के पटेल नगर स्थित होटल सिल्वर ओक के सामने आये दिन ऐसी घटनायें सामने आती है। SDM के आदेश पर कायर्चवाही नहीं होने पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता पवन द्विवेदी द्वारा निगमायुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है।
पटेलनगर के निवासी परेशान इन होटलों से
पटेलनगर स्थित लैंडमार्क एनएक्स, बैल्यू ब्लू, सिल्वर ओक और गोल्डन पैलेस में पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले आगुन्तक अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पर वहां कार और एम्बूलेंस का निकलना असंभव रहता हैं। ऐसी परिस्थितियों में कई लोगों की जान जाने की नौबत आयी है। ऐसे स्थिति में पुलिस ने इन रास्तों से जाम हटवाया है। इस संबंध में 30 अगस्त 2022 को एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद ने ऐसे हालात न बने इसके लिये कई बार आदेश जारी किये हैं। कानूनी आदेश पारित किया था उसके उपरांत आदेश का पालन नहीं होने पर आदेश का पालन कर पालन प्रतिवेदन भेजने के लिये 4 बार नोटिस जारी किये।
निगमायुक्त को जारी किये नोटिस
जब सिटीसेंटर हो इस तरह की घटनाओं से निजात दिलाने के लिये दिशा में समाधान नहीं होने पर एसडीएम सीबी प्रसाद ने निगमायुक्त को 4 नोटिस जारी कर चुके हैं। लेकिन इसका असर तक नहीं हुआ और न ही कोई कार्यवाही गयी हैं। आपको बता दें कि आरटीआई कार्यकर्त्ता राकेश कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन भी लगाई इसके बावजूद तक निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है।
होटल संचालक बैसमेंट में करते कार्यक्रम
प्रायः यह देखने में आया है होटल संचालक अपने बैंसमेंट में शादी या सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं। और वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर देते हैं।

