पार्क विभाग ने दिशा सूचको से की पेड़ों की छटाई
ग्वालियर। नगर निगम के पार्क विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दिशा सूचकों पर आ रही पेड़ों की अवांछनीय शाखों की छटाई की गई तथा डिवाइडर पर घास कटवाई गई।
नगर निगम ग्वालियर के उद्यान विभाग द्वारा रविवार को ध्यान में रखकर व्यस्तम मार्ग गाँधी रोड पर अपर आयुक्त उद्यान विजय राज व उद्यान अधिक्षक मुकेश बंसल ने बंगला क्र- 12 से 1 तक रोड एवं दिशा सूचक बोर्ड पर आ रही बड़े पेड़ो की अवांछनीय शाखाओं की छटाई की गई तथा रेलिंग के अंदर वीडर मशीन चलवा कर 6 ट्रॉली कचरा फिकवाया गया। उक्त कार्य की मॉनिटरिंग श्री राजकुमार नागर द्वारा की गई।

